लखनऊ : राजधानी के ठाकुरगंज स्थित पीपे वाले पुल पर दोस्तों के साथ नहाने गए छात्र की डूबने से मौत हो गई. दोस्तों ने शोर मचाया, जिसके बाद स्थानीय लोगों व गोताखोरों की मदद से काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला जा सका. छात्र मड़ियांव का रहने वाला है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
नहाते समय फिसला पैर :जानकारी के मुताबिक, मड़ियांव के फैजुल्लागंज निवासी गौतम विश्वास मछली का व्यापार करते हैं. गौतम के मुताबिक, बेटा बाबू (14) ठाकुरदास स्कूल में नौवीं कक्षा का छात्र था. मंगलवार दोस्तों के साथ घूमने जाने की बात कहकर घर से निकला था. पीपे वाले पुल के पास नहाते समय पैर फिसलने से वह नदी में डूब गया. बेटे को डूबता देख दोस्तों ने चीख पुकार मचाई. स्थानीय लोगों की मदद के बाद गोताखोरों ने उसे नदी से बाहर निकाला. परिजन बच्चे को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. किशोर का शव घर पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया. परिवार में मां और एक बहन है.