उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Video; कक्षा 4 के छात्र के बैग में किताबों की जगह निकलीं नोटों की गड्डियां, जानिए कहां से लाया था - Sambhal News - SAMBHAL NEWS

यूपी के संभल में एक स्कूल में हैरान कर देने वाला विडियो सामने आया है. छात्र के बैग में कुछ ऐसा मिला, जिसे देखकर शिक्षिका के होश उड़ गए.

संभल में नोटों की गड्डी स्कूल लेकर पहुंचा छात्र.
संभल में नोटों की गड्डी स्कूल लेकर पहुंचा छात्र. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 3, 2024, 5:10 PM IST

संभल में छात्र के बैग में मिली नोटों की गड्डियां. (Video Credit; Social Media)

संभल: यूपी के संभल में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. 10 वर्षीय कक्षा चार का छात्र नोटों से भरा स्कूली बैग लेकर स्कूल पहुंच गया. शिक्षिका ने जब छात्र का बैग चेक किया तो होश उड़ गए. छात्र द्वारा नोटों से भरा बैग लाने की खबर से स्कूल में हड़कंप मच गया. वहीं, पूरी वारदात स्कूल में लगे CCTV कैमरे में क़ैद हुई है.

जानकारी के मुताबिक, संभल सदर कोतवाली इलाके के एक निजी स्कूल एक अगस्त को कक्षा चार का छात्र स्कूल पहुंचा. स्कूल प्रबंधन के अनुसार प्रतिदिन की की तरह क्लास टीचर बच्चों का स्कूली बैग चेक कर रही थी. इसी बीच महिला शिक्षिका की नजर एक छात्र के बैग पर पड़ी. छात्र का बैग अन्य दिनों से भारी लग रहा था, जिस पर महिला शिक्षिका ने छात्र के बैग को चेक किया तो उसमें सौ सौ रुपए के नोटों की चार गड्डियां रखी हुई थी. बैग में नोटों की गाड़ियां देखकर महिला शिक्षिका के होश उड़ गए.

महिला शिक्षिका ने छात्र से उसके बैग में नोटों की गड्डियों के बारे में पूछा तो कुछ नहीं बता सका. इसके बाद शिक्षिका छात्र के बैग में रखी नोटों की गड्डियां ली और विद्यालय प्रबंधक को जाकर सौंप दी. इसके बाद विद्यालय प्रबंधन की ओर से छात्र के परिजनों को बुलाया गया. छात्र के परिजनों ने बीते दिनों उन्होंने अपनी एक भैंस बेची थी. जिससे प्राप्त 40 हजार रुपये भूलवश छात्र के बैग में रख दिए थे. बच्चे को इसका पता नहीं था और वह बैग स्कूल लेकर आ गया था. अगले दिन छात्र नोटों से भरा बैग लेकर स्कूल पहुंच गया था.

इसे भी पढ़ें-VIDEO: भोलेनाथ के भजनों पर कुत्ते ने जमकर किया डांस, लोगों की टिकी निगाहें

ABOUT THE AUTHOR

...view details