उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फतेहपुर छात्रा आत्महत्या मामले में सियासत गर्म; स्वामी प्रसाद मौर्य बोले-सीएम के बिरादारी वाले कर रहे अपराध - Student Suicide Fatehpur - STUDENT SUICIDE FATEHPUR

फतेहपुर में स्कूल में छात्रा द्वारा आत्महत्या मामले में सिसायत तेज हो गई है. राजनीतिक दलों के लोग लगातार छात्रा के घर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात कर रहे हैं. इसी कड़ी में स्वामी प्रसाद मौर्या पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे और सीएम योगी पर जमकर निशाना साधा.

छात्रा के परिजनों से मिलने पहुंचे स्वामी प्रसाद मौर्या.
छात्रा के परिजनों से मिलने पहुंचे स्वामी प्रसाद मौर्या. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 1, 2024, 10:07 PM IST

फतेहपुर: खागा क्षेत्र के सरस्वती बाल मंदिर इंटर कॉलेज में 25 सितम्बर को इंटर की छात्रा ने दूसरी मंजिल से कूद गई थी. जिसे इलाज के लिए प्रयागराज ले जाया गया. हालत गंभीर होने पर कानपुर के रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान 28 सितम्बर को मौत हो गई थी. वहीं, छात्रा के पिता की तहरीर पर कॉलेज के प्रधानाचार्य और बस चालक के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. वहीं, अब इस मामले में सिसायसत गर्मा गई है. सपा का प्रतिनिधि मंडल छात्रा के घर पहुंचकर सांत्वना दी. वहीं, राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के प्रमुख स्वामी प्रसाद मौर्या भी मंगलवार को छात्रा के घर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की.

इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्या सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि छात्रा ने खुदकुशी नहीं की, उसे जानबूझकर छत से फेंका गया है. थानाध्यक्ष और प्रिंसिपल दोनों ठाकुर जाति के हैं, इसीलिए कोई कार्रवाई नही होगी. कोतवाल जाति पूछ कर कार्रवाई कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सिर्फ कानून पर भाषण देते हैं. जबकि पूरे प्रदेश में दलित,मुस्लिम और पिछड़ों पर अत्याचार हो रहा है. अपराधी ज्यादातर मुख्यमंत्री के बिरादरी के हैं. इसीलिए ये लोग कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं और अपने को मुख्यमंत्री समझ रहे है. मुख्यमंत्री केवल तमाशा देख रहे हैं.

स्वामी प्रसाद मौर्या. (Video Credit; ETV Bharat)


गौरतलब है कि खागा कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर मजरे अमनी गांव के रहने वाले राजू मौर्य की बेटी प्रिया मौर्य (17) शहजादपुर स्थित सरस्वती बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में कक्षा 12वीं साइंस की छात्रा थी. छात्रा रोज की तरह 25 सितंबर को भी सुबह स्कूल की बस से विद्यालय गई थी. अपनी कक्षा में पांचवें पीरियड में रही थी. तभी उसने शिक्षक से जी मिचलाने की बात कहते हुए कक्षा से बाहर निकल गई. थोड़ी देर बाद सीढ़ियों से चढ़ते हुए दूसरी मंजिल पहुंची और वहीं से छलांग लगा दी. घटना विद्यालय के सीसीटीवी कमरे में कैद हो गई थी. गंभीर हालत में उसे प्रयागराज के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से डॉक्टर्स ने हालत नाजुक बता रेफर कर दिया. परिजन छात्रा को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां से कानपुर के लिए रेफर किया गया. जहां इलाज के दौरान मौत हो गई थी.

छात्रा के पिता ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि छात्रा से बस ड्राइवर शिवचरन ने अभद्रता की थी. घर आने पर बेटी ने जानकारी दी थी. परिजन स्कूल पहुंचकर प्रिंसिपल राज कपूर सिंह से बस चालक शिवचरन की शिकायत की थी. लेकिन ड्राइवर को डांटने के बजाय उल्टा ही प्रिंसिपल ने प्रिया को बुलाकर डांट फटकार लगाई थी, जिससे छात्रा गुमसुम थी. इसके बाद चुपचाप क्लास में चली गई और आत्मघाती कदम उठा लिया. पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, प्रधानाचार्य फरार है.


छात्रा की मौत पर 1 अक्टूबर को गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक संगठन की सैकड़ों महिलाओं ने हेमलता पटेल के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट परिसर पहुंच कर जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया था. ज्ञापन के जरिए इंटर की छात्रा की मौत के मामले में दोषी चालक और प्रधानाचार्य के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. साथ ही महिला अपराधों पर पुलिस द्वारा तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित करने का आग्रह किया था.

इस मामले में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने परिवार को सांत्वना देते हुए शीघ्र मिलने के लिए अपने एक्स एकाउंट से पोस्ट किया था. वहीं, सपा प्रमुख के निर्देश पर सपा का 9 सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल सासंद नरेश उत्तम पटेल के नेतृत्व में 1 अक्टूबर को मृतक प्रिया मौर्य के परिजनों से मुलाक़ात की और हर सम्भव मदद देने का आश्वासन दिया.

इसे भी पढ़ें-छेड़छाड़ से परेशान 15 साल की किशोरी ने की आत्महत्या, नौवीं क्लास में पढ़ती थी, कई दिनों से रास्ता रोक रहा था मनचला

ABOUT THE AUTHOR

...view details