फतेहाबाद: हरियाणा में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है. फतेहाबाद में पराली जलाने वाले किसानों पर कार्रवाई की गई है. जिले में अभी तक पराली जलाने के 49 मामले सामने आए हैं. कृषि विभाग ने 23 किसानों पर 57 हजार 500 रुपये का जुर्माना लगाया है. इसके अलावा 4 किसानों पर एफआईआर दर्ज की है. 22 किसानों की फसल को लेकर रेड एंट्री की गई है.
पराली जलाने पर किसानों पर कार्रवाई: जिन 22 किसानों की रेड एंट्री हुई है. वो अब आने वाले दो सीजन में मेरी फसल, मेरा ब्योरा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं करवा पाएंगे और उनकी फसल सरकार एमएसपी के दाम पर नहीं खरीदी जाएगी. इस बारे में फतेहाबाद कृषि विभाग के डीडीए राजेश सिहाग ने बताया कि किसानों को लगातार जागरूक किया जा रहा है कि वो धान की पराली में आग ना लगाए. कृषि विभाग के द्वारा किसानों पर एफआईआर दर्ज कर जुर्माना भी लगाया जा रहा है.
कृषि विभाग का बड़ा एक्शन: फतेहाबाद कृषि विभाग के डीडीए राजेश सिहाग ने बताया कि अब तक 40 किसानों ने धान की पराली में आग लगाई है. हालांकि पिछले वर्ष के मुकाबले ये आंकड़ा काफी कम है. पिछले वर्ष इस समय तक 105 किसानों ने धान की पराली में आग लगाई थी. उन्होंने कहा कि वो किसानों को लगातार जागरूक कर रहे हैं और अभियान भी चलाया जा रहा है.