नई दिल्ली:दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं ने एक बार फिर ठिठुरन बढ़ा दी है. शुक्रवार सुबह 7 बजे दिल्ली का तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, शुक्रवार सुबह कई इलाकों में हल्का कोहरा देखा जा सकता है. वहीं, दिन में 20-30 किलोमीटर प्रति घंटे गति से हवा चल सकती हैं. अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है.
इससे पहले गुरुवार को न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं सुबह सात बजे तक सफदरजंग एयरपोर्ट और पालम एयरपोर्ट में विजिबिलिटी 1500 मीटर रही. गुरुवार को जहां तेज हवाओं से तापमान में कमी दर्ज की गई, वहीं प्रदूषण से भी राहत मिली है. 8 से 12 फरवरी तक अधिकतम तापमान 24 से 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 से 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है.
प्रदूषण में आई कमी: केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली में औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स 175 दर्ज किया गया. वहीं एनसीआर के फरीदाबाद में 137, गुरुग्राम 122, गाजियाबाद में 102, ग्रेटर नोएडा में 108 और नोएडा में एक्यूआई 98 दर्ज किया गया. दिल्ली के इलाकों की बात करें तो अशोक विहार में 215, द्वारका सेक्टर 8 में 205, जहांगीरपुरी में 230, मुंडका में 251, नेहरू नगर में 208, रोहिणी में 223, विवेक विहार में 214 और वजीरपुर में एक्यूआई 219 दर्ज किया गया.
इन इलाकों भी स्थिति में सुधार: इसके अलावा अलीपुर में 184, आया नगर में 134, बुराड़ी क्रॉसिंग 118, चांदनी चौक में 174, मथुरा रोड में 374, डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 168, डीटीयू में 159, आईजीआई एयरपोर्ट 264, दिलशाद गार्डन 166, आईटीओ में 144, लोधी रोड में 145, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 156, मंदिर मार्ग में 156, नजफगढ़ में 153, नरेला में 193, एनएसआईटी द्वारका में 171, नॉर्थ केंपस डीयू में 158, पंजाबी बाग 191, पूसा में 196, शादीपुर में 142, सिरी फोर्ट में 194, श्री अरविंदो मार्ग में एक्यूआई 171 रहा.
यह भी पढ़ें-