पटनाः बिहार में पछुआ हवा के प्रभाव के कारण अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट आई है जबकि न्यूनतम तापमान भी तीन डिग्री तक गिरा है. पछुआ हवा 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है. कहने को तो एक मार्च से ही गर्मी की शुरुआत हो गई है, लेकिन तापमान में बढ़ोतरी देखने को नहीं मिल रही है. बिहार में अगले 24 घंटे के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है, तेज हवा से सावधान रहने की चेतावनी दी गई है.
तापमान में दो से तीन डिग्री की कमीः पटना मौसम विभाग के अनुसार तापमान में सामान्य से दो से तीन डिग्री की कमी दर्ज की जा रही है. बिहार का अधिकतम तापमान 26 से 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10-12 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है. कई स्थानों पर झोंके के साथ 30 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा बहेगी, हल्की बारिश की भी संभावना है.
13 मार्च के बाद मिलेगी राहतःमौसम विभाग के अनुसार पहाड़ी इलाकों से चल रही शुष्क ठंडी हवा की वजह से शाम में ठंड का प्रभाव बढ़ा है. दिन में धूप निकलने से कई स्थानों में राहत महसूस की गई. मौसम विभाग का कहना है कि 13 मार्च से हवा की स्थिति में बदलाव आने के बाद तापमान में वृद्धि होगी और सर्दी का असर कम होगा, दिन में आसमान साफ होगी और धूप भी तेज रहेगी.
सर्वाधिक अधिकतम तापमान खगड़िया का रहाः पिछले 24 घंटे में प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री सेल्सियस खगड़िया का दर्ज किया गया, जबकि 9.5 डिग्री सेल्सियस के साथ मोतिहारी में सर्वाधिक न्यूनतम तापमान रहा. बात राजधानी पटना की करें तो यहां अधिकतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री कमी के साथ 29.0 डिग्री सेल्सियस रहा. पटना के न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस रहा.
ये भी पढ़ेंःदिन में गर्मी रात में ठंड, धीरे-धीरे बदल रहा बिहार का मौसम