बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सावधान रहें..! मोतिहारी में आंधी-बारिश ने मचाई तबाही, एक की मौत, चार जख्मी - Heavy Rain In Motihari - HEAVY RAIN IN MOTIHARI

Storm in Motihari : मोतिहारी में बारिश और तूफान ने तबाही मचाई है. एक महिला की इसमें मौत हो गई है, वहीं चार लोग जख्मी हैं. घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
मोतिहारी में आंधी बारिश ने मचाई तबाही (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 6, 2024, 11:00 AM IST

मोतिहारी :बिहार में बारिश और तूफान कई जगहों पर कहर बरपा रहा है. पूर्वी चंपारण जिला में बुधवार दोर रात में आई तेज आंधी पानी ने जमकर तबाही मचाई है. कई घर उजड़ गए और पेड़ उखड़ गए. कई घरों पर पेड़ गिरने से जानमाल का भी नुकसान हुआ है. सुगौली थाना क्षेत्र में आम का पेड़ एक झोपड़ी पर गिर गया. जिस घटना में एक महिला की मौत हो गई, वहीं चार लोग जख्मी हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यही नहीं आंधी पानी के कारण कई इलाकों के बिजली गुल हैं.

महिला की मौत, 4 घायल :आधी रात के बाद जिला में तेज आंधी पानी शुरू हो गई. सभी गहरी निंद में सोये थे. सुगौली के नगर पंचायत वार्ड नंबर 12 में मो. सगीर का पारिवार भी अपनी झोपड़ी में सोया हुआ था. आंधी पानी के कारण आम का एक पेड़ टूटकर झोपड़ी पर गिरा. जिसमें दबकर रफी मियां की पत्नी मोबीना खातून की मौत हो गई. वहीं मोमिना खातून समेत चार लोग जख्मी हो गए.

घर पर गिरा पेड़ (ETV Bharat)

घायलों का सदर अस्पताल में चल रहा इलाज :घटना की जानकारी मिलने के बाद सुगौली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और रात में ही जेसीबी मंगाकर स्थानीय लोगों की मदद से राहत व बचाव कार्य में जुट गई. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी भेजा, जहां से सभी को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

मृतक के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल. (ETV Bharat)

क्षति का किया जा रहा आंकलन : जिला आपदा कार्यालय के अनुसार, ''सभी अंचलाधिकारियों को आंधी पानी से हुए क्षति का आंकलन करने के लिए कहा गया है. बीती रात की तेज आंधी पानी में हुए जान माल की क्षति को लेकर सभी प्रखंडों से जानकारी इकट्ठा की जा रही है.''

ये भी पढ़ें :-

आंधी-बारिश के साथ ओलावृष्टि से सावधान रहने की चेतावनी, मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट जारी

बिहार में मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट, अगले 4 दिन तेज आंधी-बारिश के साथ होगा व्रजपात

ABOUT THE AUTHOR

...view details