भरतपुर.डीग जिले के सदर थाना क्षेत्र में एक सौतेली मां ने ममता को शर्मसार कर दिया. नाबालिग बेटा की शिकायत पर महिला का पति उसके साथ मारपीट करता था. इसलिए सौतेली मां ने नाबालिग बेटे को पानी के टैंक में डुबोकर मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद महिला फरार हो गई. पुलिस टीम ने घटना के 24 घंटे में ही आरोपी महिला को उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के बिचपुरी से गिरफ्तार कर लिया है.
डीग के सदर थाने के हेड कांस्टेबल तूफान सिंह ने बताया कि रविवार को सूचना मिली थी कि किसी ने बरौली चौथ गांव में यश नमक नाबालिग बच्चे को मारकर पानी के टैंक में डाल दिया है. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर डीग के अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.
इसे भी पढ़ें -राशन डीलर के 21 वर्षीय बेटे की हत्या, धारदार हथियार से किए कई वार
घटना के संबंध में उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के बछगांव निवासी यश के मामा संतोष ने सौतेली मां रमा और मृतक के पिता दीवान सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया. रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने महिला को तलब किया, लेकिन वो घर से फरार हो गई. सोमवार को पुलिस ने आरोपी महिला को उत्तर प्रदेश के बिचपुरी से गिरफ्तार कर लिया.
हेड कांस्टेबल तूफान सिंह ने बताया कि महिला ने पूछताछ में बताया कि उसका पति उसके साथ आए दिन मारपीट करता था. अगर वो पड़ोस में किसी से बात करती थी तो इसकी शिकायत यश अपने पिता दीवान सिंह से करता था, जिसके चलते सौतेली मां रमा ने यश को घर के आंगन में बने पानी के टैंक में पानी का पता लगाने के लिए उतारा. बाद में उसको पानी में डुबोकर मार डाला. उसके बाद टैंक का ढक्कन लगाकर घर से चली गई. वहीं, यश की मां का 8 साल पहले 2016 में निधन हो गया था.