देहरादून:उत्तर प्रदेश के बरेली में गूगल मैप के सहारे सफर करने के दौरान कार पुल से गिरने से तीन युवकों की जान चली गई. इस हादसे के बाद उत्तराखंड में यातायात निदेशालय की ओर से अहम निर्देश जारी किए गए है. जिसके तहत उत्तराखंड में क्षतिग्रस्त सड़क और पुलों की जानकारी भी गूगल मैप में अपडेट होगी. साथ ही साइन बोर्ड, रिफ्लेक्टर टेप आदि लगाने के निर्देश भी दिए गए हैं.
गूगल मैप को फॉलो करने पर पुल से गिरे थे तीन युवक:बता दें कि उत्तर प्रदेश में बरेली और बदायूं को जोड़ने वाले निर्माणाधीन पुल पर बड़ा सड़क हादसा हुआ था. जहां गूगल मैप पर बताए रास्ते को फॉलो करते हुए कार बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र में रामगंगा नदी पर पुल से सीधे नीचे जा गिरी. इस हादसे में कार सवार फर्रुखाबाद के 3 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई थी. इस हादसे के बाद उत्तराखंड में ट्रैफिक पुलिस अलर्ट हो गई है.
उत्तराखंड में वर्तमान में कई जगहों पर पुल बनाए जा रहे हैं. इसके अलावा पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन के कारण कई जगह यातायात प्रभावित होती है. जिसके चलते सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए यातायात निदेशालय ने सुरक्षा उपाय करने के निर्देश जारी किए है. इसके साथ ही सर्दी बढ़ने के साथ मैदानी इलाकों में कोहरे का प्रकोप शुरू हो गया है, जिसके कारण सड़कों पर विजिबिलिटी में कमी आ रही है.