झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह दौरे पर राज्यपाल ने कहा- राज्य सरकार जवाबदेही से काम करे, यह सबकी अपेक्षा - Governor Santosh Kumar Gangwar - GOVERNOR SANTOSH KUMAR GANGWAR

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार गिरिडीह के दौरा किया. यहां एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद राजभवन लौट गए. इस दौरान उनका स्वागत भी जगह जगह किया गया.

governor-santosh-kumar-gangwar-tour-government-attack-giridih
गिरिडीह दौरे पर राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 11, 2024, 6:47 PM IST

गिरिडीह: राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार बुधवार को गिरिडीह के दौरे पर रहे. इस दौरान क्षेत्र में जगह-जगह पर उनका स्वागत किया गया. गिरिडीह शहर से निकलते समय मधुबन मोड़ में राज्यपाल का परम्परागत तरीके से स्वागत किया. स्थानीय लोकगीत व नृत्य कर बालाओं ने राज्यपाल का स्वागत किया. साथ ही पुष्प गुच्छ भी भेंट किया गया. यहां के बाद राज्यपाल डुमरी पहुंचे. जहां उन्होंने पत्रकारों से बात की.

मीडिया से बात करते हुए राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार (ईटीवी भारत)
राज्यपाल ने डुमरी में कहा कि वे अभी झारखंड में आये हैं. फिलहाल प्रदेश की जानकारी ले रहे हैं. लोगों की जानकारी ले रहे हैं और कैसे हम काम करें यह भी लोगों से सुन रहे हैं. हमारी बातों को राज्य सरकार के लोग भी सुन रहे हैं. राज्यपाल ने कहा कि सबसे बड़ी चीज होते हैं मतदाता. जल्द ही चुनाव की भी संभावना है. मतदाता फैसला करेंगे. साथ ही राज्य सरकार जवाबदेही से काम करे यही सबकी अपेक्षा है. झारखंड की उच्चतर शिक्षा पर भी राज्यपाल ने बात की. उन्होंने कहा कि उन्होंने उच्चतर शिक्षा की जानकारी ली है पर अभी कुछ कमी है. यहां पर 12 विश्वविद्यालय हैं. जिसमें केवल चार में रेगुलर कुलपति हैं. जो भी कमी है इसे कैसे दुरुस्त करे इस पर हम बात कर रहे हैं. बता दें कि मंगलवार की शाम को राज्यपाल गिरिडीह पहुंचे थे. यहां पर डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी डॉ बिमल कुमार ने राज्यपाल का स्वागत किया था. बुधवार को राज्यपाल सबसे पहले रेडक्रॉस भवन गए. यहां रेडक्रॉस परिसर में बनने वाले भवन का शिलान्यास किया. शिलान्यास कार्यक्रम के बाद वे रांची के लिए रवाना हुए तो जगह जगह उनका स्वागत किया गया.

ये भी पढ़े-राज्यपाल ने रखी ब्लड बैक के भवन की आधारशिला, कहा- जल्द पूरा करें काम - Governor Santosh Kumar Gangwar

ABOUT THE AUTHOR

...view details