पलामूः पांडेय गिरोह गैंगवार में मारे गए भरत पांडेय और दीपक साव के शव का रिम्स में पोस्टमार्टम किया गया है. पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. भरत पांडेय और दीपक साव की रविवार की रात पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के गरदा में गोली मार कर हत्या कर दी गई थी.
बाद में फॉरेंसिक की टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया था. दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज भेजा गया था. डॉक्टरों ने शरीर में कई जगह गोली का निशान पाया था, उसके बाद शव को एक्स रे लिए भेजा गया था. लेकिन शव के अंदर गोली नहीं मिली थी. जिसके बाद मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल ने पोस्टमार्टम के लिए शव को रिम्स रेफर कर दिया.
बुधवार दोपहर बाद दोनों के शव का रिम्स में पोस्टमार्टम किया गया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. चैनपुर के थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा ने बताया कि भरत और दीपक के शव का रिम्स में पोस्टमार्टम किया गया है. मल्टी लेयर ऑफ फायरिंग की बात बोलकर पलामू के डॉक्टर ने पोस्टमार्टम से इनकार किया था जिसके बाद शव को रिम्स भेजा गया था.
एसआईटी ने तेज की जांच, शूटरों की तलाश जारी
भरत और दीपक गैंगवार के मामले में एसआईटी ने जांच तेज कर दी है. शूटरों की गिरफ्तारी के लिए कई इलाकों में छापेमारी की जा रही है. पुलिस इस बिंदु पर अनुसंधान कर रही है कि दोनों के ठहरने की सटीक सूचना किसने अपराधियों को दी है. पुलिस फिलहाल भरत के ड्राइवर समेत कई लोगों से पूछताछ कर रही है. पूरे मामले में 11 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ेंः
पांडेय गिरोह गैंगवार: निशि पांडेय और निशांत सिंह को भेजा गया जेल, शूटरों की तलाश में जुटी है पुलिस
पांडेय गिरोह गैंगवार: निशि पांडेय, निशांत सिंह समेत कई गिरफ्तार, 11 पर एफआईआर दर्ज
पांडेय गिरोह गैंगवार: कुख्यात डॉन विकास तिवारी समेत 10 के खिलाफ एफआईआर, पलामू पुलिस ने बनाया एसआईटी