सीएम भजनलाल शर्मा (ETV BHARAT Jaipur) जयपुर.10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शुक्रवार को घर-घर में योग की बयार चली. राजधानी जयपुर से लेकर सरहदी जिलों तक में सैनिकों ने योगाभ्यास किया. इस मौके पर जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. साथ ही उन्होंने अपने मंत्रियों के साथ योग किया. इस मौके पर राज्यपाल कलराज मिश्र भी योग क्रियाएं करते नजर आए. वहीं, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने प्रदेश व देशवासियों को योग दिवस की शुभकामना दी. साथ ही उन्होंने योग को भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग करार दिया.
सीएम ने कहा कि योग हमारे ऋषि-मुनियों का आशीर्वाद है. पीएम मोदी ने इसे विश्व स्तर पर पहुंचाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि शारीरिक बल और मानसिक विस्तार व्यक्ति के विकास का आधार है. योग के माध्यम से व्यक्ति न केवल शारीरिक, बल्कि मानसिक रूप से भी स्वस्थ रहता है. इस मौके पर सीएम ने जनमानस से आह्वान किया कि वे योग को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें.
योग करते मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व अन्य मंत्रीगण (ETV BHARAT Jaipur) इसे भी पढ़ें -जयपुर के जंतर मंतर में योग कार्यक्रम, राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के योग साधकों सहित 16 देशों के विद्यार्थियों ने किया योग - Yoga at Jantar Mantar Jaipur
जीवन के लिए वरदान है योग :10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राजस्थान विश्वविद्यालय में सामूहिक योग का आयोजन किया गया. इस अवसर पर राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री व झोटवाड़ा विधायक कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने विभिन्न योग मुद्राओं में योगाभ्यास किया. साथ ही उन्होंने सभी को योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग जरूरी है. अच्छे स्वास्थ्य और तनाव मुक्त जीवन के लिए योग वरदान है. हम सभी को अपनी दिनचर्या में नियमित योग का अभ्यास करना चाहिए. राठौड़ ने कहा कि पीएम मोदी ने निरोगी भारत का सपना देखा है. उनके ही अथक प्रयासों से योग को विश्व पटल पर नई पहचान मिली है. आज संपूर्ण विश्व योग कर रहा है. हमें योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए.
राजस्थान के 'सिंघम' ने योग दिवस पर मयूरासन कर दिखाई फिटनेस :दुनियाभर में आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. पहाड़ों की ऊंची चोटियों से लेकर पानी तक में योग किया गया. राजस्थान में भी योग दिवस के मौके पर कई आयोजन हुए और हर आम और खास ने योग कर स्वस्थ जीवन का संदेश दिया. योग दिवस के मौके पर राजस्थान पुलिस के सिंघम आईपीएस अधिकारी दिनेश एमएन ने भी योग करते हुए अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जिसमें वे मयूरासन करते नजर आ रहे हैं. उनके इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. दरअसल, दिनेश एमएन राजस्थान पुलिस के उन अधिकारियों में से एक हैं, जो अपनी फिटनेस को लेकर काफी गंभीर माने जाते हैं.
फिटनेस के साथ कार्यशैली भी चर्चा में : आईपीएस अधिकारी दिनेश एमएन अभी एडीजी (क्राइम) हैं. उनकी कार्यशैली भी काफी सुर्खियां बटोरती हैं. उनके एडीजी क्राइम का पद संभालने के बाद संगठित अपराध को जड़ से खत्म करने के लिए कई अहम अभियान चलाए गए. जो काफी सफल भी रहे. नशे की तस्करी और साइबर अपराध के खिलाफ भी कई अभियान चलाए गए. एसीबी में पोस्टिंग के दौरान उन्होंने कई भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया था.