हैदराबाद: Honda Cars India जल्द ही अपनी मिड-साइज SUV Honda Elevate का Black Edition लॉन्च करने वाली है. हाल ही में इस SUV के प्रोडक्शन के लिए तैयारी वर्जन की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर सामने आई थी, जिससे इसकी लॉन्च के संकेत मिले थे.
जानकारी के अनुसार Honda Cars इस SUV को दो वर्जन में पेश करेगी, जिसमें पहला Elevate Black Edition और Elevate Signature Black Edition है. AutoCar India की एक रिपोर्ट के अनुसार इस स्पेशन एडिशन को 7 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा.
Honda Elevate Black Edition का डिजाइन
होंडा एलिवेट ब्लैक एडिशन में क्रिस्टल ब्लैक पर्ल एक्सटीरियर पेंट, ग्लॉस ब्लैक पेंटेड एलॉय व्हील्स, ऊपरी ग्रिल पर क्रोम फिनिश, रूफ रेल्स पर सिल्वर फिनिश और दरवाजों के निचले हिस्से पर सिल्वर फिनिश दिया जाएगा. इसके इंटीरियर में लेदरेट सीट्स के साथ ऑल-ब्लैक इंटीरियर दिया जाएगा.
Honda Elevate Black Edition में एक्सटीरियर, इंटीरियर और एलॉय व्हील्स के लिए समान सेटअप दिया जाएगा. इसके अलावा, इसमें ब्लैक-पेंटेड अपर ग्रिल है, साथ ही रूफ रेल्स, फ्रंट और रियर फॉक्स स्किड प्लेट्स और दरवाजों के निचले हिस्से पर ब्लैक फिनिश दी गई है. इस स्पेशल वेरिएंट में फ्रंट फेंडर पर एक अतिरिक्त लोगो और सात कलर्स वाली इंटीरियर एम्बिएंट लाइटिंग भी है.
एलीवेट ब्लैक और एलीवेट सिग्नेचर ब्लैक एडिशन टॉप वेरिएंट पर आधारित होंगे, जिसका मतलब है कि ये फीचर्स से लोडेड होंगे. प्रमुख उपकरणों में सिंगल-पैन सनरूफ, ऑटो हेडलाइट्स और वाइपर, 7.0-इंच TFT डिस्प्ले वाला सेमी-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और कैमरा-आधारित ADAS सूट आदि शामिल होंगे.
Honda Elevate Black Edition का पावरट्रेन
नए स्पेशल एडिशन के पावरट्रेन की बात करें तो इसमें कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. इसमें मौजूदा 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन इस्तेमाल दिया जाएगा, जो 120 bhp की पावर प्रदान करता है. इसके साथ मैनुअल या CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया जाता है.