नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में महज कुछ ही दिन रह गए हैं. उससे पहले आम आदमी पार्टी कांग्रेस पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच लगतार रणनीति बनाई जा रही है. पार्टी अपने-अपने दफ्तर में नेताओं के साथ बैठक कर रही हैं. दिल्ली भाजपा प्रदेश कार्यालय में आज सोमवार को एक महत्वपूर्ण बैठक हुई.इस बैठक में बीजेपी के मौजूदा घोषित किए गए प्रत्याशी प्रदेश अध्यक्ष महामंत्री और अलग-अलग राज्यों से दिल्ली में जिम्मेदारी निभा रहे नेता भी शामिल हुए.
दिल्ली भाजपा प्रदेश कार्यालय में हुई बैठक में उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और विधायक कपिल देव अग्रवाल भी पहुंचे, वहीं अलीगढ़ से सांसद सतीश गौतम के साथ कई प्रमुख नेता जिन्हें दिल्ली विधानसभा चुनाव की जिम्मेदारी दी गई है वे भी पहुंचे. अपने-अपने इलाके में किस तरीके से वह तैयारी करें इसको लेकर चर्चा की गई.
बीजेपी दफ्तर पहुंचे कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि इस बार दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की जीत सुनिश्चित है. दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल की भ्रष्टाचार से त्रस्त है, जो घोटाले उन्होंने दिल्ली में किए हैं शराब घोटाला स्वास्थ्य घोटाला. यमुना की सफाई नहीं की जिसकी वजह से इस बार दिल्ली में कमल खिलने जा रहा है.
वहीं बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे कपिल मिश्रा ने बताया कि दिल्ली की अराजक सरकार से जनता छुटकारा चाहती है.विकास के कार्य के लिए मोदी के नाम पर इस बार दिल्ली की जनता मोहर लगाने वाली है और अरविंद केजरीवाल की आपदा का सफाया होने वाला है.
वहीं, विजेंद्र गुप्ता ने कहा है कि हमारी पार्टी की समय-समय पर मीटिंग होती है और इस बार भारतीय जनता पार्टी पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ रही है. हम लोग इस बार मजबूत स्थिति में है और इस बार दिल्ली में हमारी सरकार बनने जा रही है. वहीं मंदिर प्रकोष्ठ के अध्यक्ष जनरल सिंह ने बताया कि निश्चित तौर पर दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी और दिल्ली की जनता अब पूरी तरह से मन बना चुकी है कि भ्रष्टाचारी आपदा सरकार को हटाना है और बीजेपी को लाना है.
ये भी पढ़ें :