नई दिल्ली/नोएडा: कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में 31 जनवरी रात को संदिग्ध वाहनों, सार्वजनिक स्थल पर शराब पीने वालों की चेकिंग का अभियान "ऑपरेशन स्ट्रीट सेफ" तीनों ज़ोन में चलाया गया, विभिन्न स्थानों पर चेकिंग अभियान के दौरान तीनों जोन में कुल 854 वाहनों के खिलाफ एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई. 16 वाहनों को सीज किया गया. शराब पीने वाले 1007 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई.
ई-चालान की कार्रवाई: डीसीपी नोएडा जोन रामबदन सिंह के नेतृत्व में नोएडा जोन में 42 स्थानों पर चेकिंग करते हुए पुलिस टीमों की जानिब से ट्रैफिक वायलेशन करने वाले 360 वाहनों के खिलाफ ई-चालान की कार्रवाई की गई. कार्रवाई के दौरान 06 वाहनों को सीज किया गया. सड़क पर शराब पीने वाले 379 व्यक्तियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की गई.
वहीं, डीसीपी सेन्ट्रल नोएडा जोन शक्ति मोहन अवस्थी के नेतृत्व में अभियान चलाया गया, और सेन्ट्रल नोएडा जोन में 34 स्थानों पर चेकिंग करते हुए पुलिस टीमों ने नियमों का पालन न करने वाले 335 वाहनों के खिलाफ ई-चालान की कार्रवाई की गई. 03 वाहनों को सीज किया गया. सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 487 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई.
ग्रेटर नोएडा में 159 वाहनों के खिलाफ ई-चालान: ग्रेटर नोएडा के डीसीपी साद मियां खान के नेतृत्व में ग्रेटर नोएडा जोन में 39 स्थानों पर चेकिंग की गई, साथ ही पुलिस टीमों ने नियमों का पालन न करने वाले 159 वाहनों के खिलाफ ई-चालान की कार्यवाही की. कार्रवाई के दौरान 07 वाहनों को सीज किया गया. सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 141 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.