भिलाई के जामुल में खलनायक का आतंक, युवक को मारा चाकू, पुलिस पकड़ने में नाकाम - Stabbing Case of Bhilai - STABBING CASE OF BHILAI
Stabbing in Jamul area of Bhilai भिलाई के जामुल थाना क्षेत्र में खलनायक नाम के अपराधी की दहशत है.आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया.
भिलाई के जामुल में खलनायक का आतंक (ETV Bharat Chhattisgarh)
दुर्ग : जामुल थाना क्षेत्र में युवक पर चाकू से हमला किया गया. आरोपी युवक को घायल करने के बाद मौके से फरार हो गया.घायल युवक को पहले भिलाई और उसके बाद रायपुर के अस्पताल रेफर किया गया है.जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.जामुल थाना प्रभारी कपिल देव पाण्डेय ने बताया कि समता चौक घासीदार नगर निवासी मुकेश यादव मंगलवार रात खून से लतपथ हालत में थाने पहुंचा था. उसकी हालत काफी गंभीर थी. उसे तुरंत लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला भेजा गया.
पुलिस को घायल ने दिया बयान :पुलिस के मुताबिक मुकेश ने बताया कि सोहेल खान उर्फ खलनायक ने उसे चाकू मारा है. मुकेश रात 9 बजे के करीब घासीदार ग्राउंड में बैठा था. इसी दौरान इसी दौरान खलनायक अपने साथी मसान, जॉनसेन और कलीम के साथ आया. खलनायक अपने हाथ में चाकू लेकर मुकेश को धमकाने लगा. जब उसने उसे मना किया तो खलनायक ने वार कर दिया.
''घटना की जानकारी होने पर उसके घरवाले मौके पर पहुंचे और मुकेश को गंभीर हालत में थाने लेकर आएं.जहां से पुलिस ने तुरंत उसे सुपेला अस्पताल भेजा. घटना के बाद चारों आरोपी फरार हैं. जामुल पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है.''- कपिल पाण्डेय,थाना प्रभारी
सुपेला अस्पताल में मुकेश का प्राथमिक इलाज करने के बाद उसे दुर्ग जिला अस्पताल रेफर किया गया. जहां उसकी हालत काफी गंभीर होने से डॉक्टरों ने रायपुर रेफर किया. इसके बाद परिजन उसे रायपुर ना ले जाकर श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज भिलाई लेकर गए. जहां उसका इलाज जारी है।
कौन है खलनायक ? :क्षेत्र के लोगों ने बताया कि सोहेल खलनायक अपराधिक प्रवृत्ति का है. वो हर समय नशे में रहता है और अपने साथ चाकू लेकर घूमता है. आए दिन वो मोहल्ले में लोगों से गाली गलौज और मारपीट करता है. उसे जामुल पुलिस पहले भी चाकू लहराने और मारपीट के मामले गिरफ्तार कर चुकी है.