छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी में कारोबारी पर चाकू से हमला, दारू के लिए पैसे नहीं देने पर किया अटैक - Stabbing in Dhamtari - STABBING IN DHAMTARI

धमतरी में एक शराबी ने व्यवसायी पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. फिलहाल घायलों का इलाज जारी है. इस केस में खुलासा हुआ है कि आरोपी ने कारोबारी से दारु के लिए पैसे मांगे थे. पैसे नहीं देने पर उसके ऊपर हमला कर दिया.

Dhamtari Arjuni Police Station
धमतरी अर्जुनी थाना (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 28, 2024, 4:37 PM IST

धमतरी: धमतरी में लगातार चाकूबाजी की घटनाएं बढ़ती जा रही है. जिले में शुक्रवार शाम होटल व्यवसायी पर जानलेवा हमला कर दिया गया. यहां एक शख्स ने शराब पीने के लिए व्यवसायी से पैसा मांगा. जब होटल संचालक ने पैसा देने से मना कर दिया तो उसने व्यवसायी पर चाकू से हमला कर दिया. इस दौरान व्यवसायी का बेटा जब अपने पिता को बचाने पहुंचा तो उस पर भी शराबी ने हमला कर दिया. आसपास के लोगों ने एम्बुलेंस की सहायता से घायल पिता-पुत्र को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

चाकूबाजी से हड़कंप: दरअसल ये पूरी घटना धमतरी जिले के अर्जुनी थाना अंतर्गत ग्राम कोलियारी की है. यहां होटल व्यवसायी पिता-पुत्र पर शराबी ने चाकू से हमला कर दिया. फिलहाल दोनों का इलाज जारी है. घायल विजय निषाद ने बताया कि उनके पिता खम्मन निषाद शुक्रवार शाम होटल में बैठे थे. इस दौरान एक व्यक्ति आया और होटल के बाहर उसके पिता को बुलाया. होटल के कुछ दूरी पर पिता और उस व्यक्ति की कुछ बात हुई. इसके बाद उस व्यक्ति ने पिता के ऊपर चाकू से हमला कर दिया. उनको बचाने मैं गया तो मैं भी घायल हो गया.

धमतरी में शराब कारोबारी पर हमला (ETV Bharat)

अर्जुनी थाना इलाके के कोलियारी में होटल व्यवसायी विजय ने पुलिस को बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने शराब पीने के लिए पैसे मांगे. पैसे देने से मना करने पर अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. -नेहा पवार, डीएसपी

बता दें कि इन दिनों जिले में चाकूबाजी की घटनाएं बढ़ती जा रही है. लगातार पुलिस भी ऐसे मामलों में आरोपियों की गिरफ्तारी कर रही है. हालांकि इस मामले में अब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकती है. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.

बिलासपुर में दो पक्षों में विवाद, चाकूबाजी से युवक की मौत, आरोपी गिरफ्तार - stabbing in Bilaspur
बिलासपुर में चला चाकू, रंजिश में गई एक की जान, तीन हिरासत में
दुर्ग में अवैध गांजा और सट्टेबाजी पुलिस के लिए बनी चुनौती, चाकूबाजी पर अब तक पुलिस के हाथ खाली - Durg miscreants attacked

ABOUT THE AUTHOR

...view details