उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर: जांच को पांच महीने से लंबित रखना दारोगा को पड़ा महंगा, SSP का एक्शन, सस्पेंड - sub inspector suspended - SUB INSPECTOR SUSPENDED

Kashipur Sub Inspector Suspended: उधम सिंह नगर एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने कार्य में लापरवाही करने के मामले में एक उप निरीक्षक को सस्पेंड कर दिया है. साथ ही कर्मचारियों को कार्य में लापरवाही ना करने की नसीहत दी है.

Kashipur sub inspector suspended
SSP मणिकांत मिश्रा (photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 13, 2024, 3:53 PM IST

रुद्रपुर: पांच महीने से अधिक समय बीत जाने के बाद भी एक केस की जांच को लंबित रखना उप निरीक्षक को महंगा पड़ गया है. एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने कार्य में लापरवाही करने के मामले में उप निरीक्षक को सस्पेंड कर दिया. साथ ही उन्होंने अधीनस्थों को निर्देश दिए कि अगर किसी विवेचक द्वारा बेवजह केस को लंबित रखा जाएगा, तो उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाए.

एक्शन में एसएसपी मणिकांत मिश्रा:जनपद की कमान संभालने के बाद से ही एसएसपी मणिकांत मिश्रा सख्त दिखाई दे रहे हैं. वन विभाग की सूचना के बावजूद भी कार्य में लापरवाही बरतने के मामले में चौकी इंचार्ज को एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने सस्पेंड कर दिया था. इसके बाद दिनेशपुर थाने में तैनात सिपाही को पत्नी से मारपीट करने के मामले में भी सस्पेंड किया गया था.

लापरवाही करने पर कर्मचारियों को खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई:दरअसल, एक दर्ज केस में उप निरीक्षक द्वारा पांच माह से अधिक विवेचना को लंबित रखा गया था. जिसके बाद एसएसपी ने काशीपुर में तैनात उप निरीक्षक मनोज जोशी को कार्य में लापरवाही करने के मामले में सस्पेंड कर दिया है. मामले की जांच अब सीओ काशीपुर को सौंपी गई है. इसके अलावा उन्होंने सभी कर्मचारियों से कहा कि अगर कोई भी कर्मचारी कार्य में लापरवाही करता हुआ पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details