ETV Bharat / state

महिला को झांसा देकर बहनोई ने हड़प लिए 19 लाख रुपए, फिर हो गया गुमशुदा! - RS 19 LAKH FRAUD HALDWANI

नैनीताल जिला मुख्यालय हल्द्वानी में धोखाधड़ी का बड़ा मामला सामने आया है.

Etv Bharat
कॉन्सेप्ट इमेज (Getty Image)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 3, 2025, 4:15 PM IST

हल्द्वानी: नैनीताल जिले के हल्द्वानी में महिला ने अपने बहनोई के खिलाफ मुखानी थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ जांच शुरू की.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कमलुवागांजा निवासी महिला ने मुखानी थाने में अपने बहनोई के खिलाफ धोखाधड़ी की तहरीर देते हुए कहा कि गाजियाबाद के विजय नगर निवासी उनके बहनोई एलआईसी एजेंट हैं. आरोप है कि बहनोई ने पीड़िता सुशीला को धन दोगुना करने का झांसा देकर उससे 19 लाख रुपए दिए.

सुशीला ने यह धनराशि एफडी और तीन एलआईसी की पॉलिसी तुड़वाकर दिए. आरोपी ने पीड़िता को पैसा एलआईसी में लगाने संबंधी एक फर्जी रसीद भी दे दी. इसके अलावा पीड़िता ने बहनोई को ढाबा खोलने के लिए चार लाख रुपए अलग से दिए. बहनोई ने 19 लाख रुपए के बदले 34 लाख रुपये देने का वादा कर रकम हड़प ली

आरोप है कि बाद में बहनोई ने सेकेंड हैंड वाहन दिलाने के लिए 1.30 लाख रुपए और ले लिए. यह लेन-देन 2022 से फरवरी 2023 तक हुआ था. महिला का आरोप है कि अब वह अपनी रकम मांग रही है तो बहनोई अब उसको धमका रहा है. बहनोई के परिवार वालों के साथ पैसे देने की सहमति भी बनी, लेकिन उसके परिवार वाले भी अब उल्टा उसको धमका रहे हैं.

यही नहीं बहनोई के परिवार वाले अब उसको गाजियाबाद से कहीं और भेज दिया है और उल्टा गाजियाबाद में बहनोई की गुमशुदगी भी दर्ज कर दी है. बहनोई के साथ अब परिवार वाले भी रकम वापस करने का नाम नहीं ले रहे हैं. महिला के तहरीर पर मुखानी पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. थाना प्रभारी विजय मेहता ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें---

हल्द्वानी: नैनीताल जिले के हल्द्वानी में महिला ने अपने बहनोई के खिलाफ मुखानी थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ जांच शुरू की.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कमलुवागांजा निवासी महिला ने मुखानी थाने में अपने बहनोई के खिलाफ धोखाधड़ी की तहरीर देते हुए कहा कि गाजियाबाद के विजय नगर निवासी उनके बहनोई एलआईसी एजेंट हैं. आरोप है कि बहनोई ने पीड़िता सुशीला को धन दोगुना करने का झांसा देकर उससे 19 लाख रुपए दिए.

सुशीला ने यह धनराशि एफडी और तीन एलआईसी की पॉलिसी तुड़वाकर दिए. आरोपी ने पीड़िता को पैसा एलआईसी में लगाने संबंधी एक फर्जी रसीद भी दे दी. इसके अलावा पीड़िता ने बहनोई को ढाबा खोलने के लिए चार लाख रुपए अलग से दिए. बहनोई ने 19 लाख रुपए के बदले 34 लाख रुपये देने का वादा कर रकम हड़प ली

आरोप है कि बाद में बहनोई ने सेकेंड हैंड वाहन दिलाने के लिए 1.30 लाख रुपए और ले लिए. यह लेन-देन 2022 से फरवरी 2023 तक हुआ था. महिला का आरोप है कि अब वह अपनी रकम मांग रही है तो बहनोई अब उसको धमका रहा है. बहनोई के परिवार वालों के साथ पैसे देने की सहमति भी बनी, लेकिन उसके परिवार वाले भी अब उल्टा उसको धमका रहे हैं.

यही नहीं बहनोई के परिवार वाले अब उसको गाजियाबाद से कहीं और भेज दिया है और उल्टा गाजियाबाद में बहनोई की गुमशुदगी भी दर्ज कर दी है. बहनोई के साथ अब परिवार वाले भी रकम वापस करने का नाम नहीं ले रहे हैं. महिला के तहरीर पर मुखानी पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. थाना प्रभारी विजय मेहता ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें---

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.