महराजगंज: भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा के सोनौली बॉर्डर पर जांच के दौरान दो चीनी नागरिक सहित तीन लोगों को एसएसबी जवानों ने गिरफ्तार किया है. ये लोग अवैध रूप से भारत में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे. दोनों को भारत में घुसपैठ कराने के दौरान एक तिब्बती युवक को भी जवानों ने गिरफ्तार किया है. दोनों चीनी नागरिक एवं तिब्बती शरणार्थी से आईबी सहित अन्य खुफिया एवं सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं.
सोनौली बॉर्डर पर सुरक्षा एजेंसियां नेपाल से भारत आने-जाने वाले यात्रियों की जांच कर रही थी. इसी दौरान दो संदिग्ध युवक भारत में प्रवेश करने के लिए सोनौली सीमा पर पहुंचे थे. सीमा पर जवानों द्वारा चेकिंग के दौरान दोनों संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई. दोनों हिंदी और अंग्रेजी भाषा को नहीं समझ सके. सन्देह होने पर दोनों नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया गया.