जमुई: बिहार के जमुई जिले में साल 2014 में पुलिस पर हमला करने के मामले में संलिप्त हार्डकोर नक्सली को एसएसबी ने चरका पत्थर के बरमोरिया जंगल से गिरफ्तार किया है. जिससे पुलिस सख्ती से पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार नक्सली की पहचान चरखा थाना क्षेत्र के बरमोरिया निवासी ओमकार उर्फ कैला यादव के रूप में हुई है.
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई: मिली जानकारी के अनुसार, बीते रात एसएसबी 16 वाहिनी चरकापत्थर के सहायक कमांडेंट आशीष वैष्णव को गुप्त सूचना मिली थी कि हार्डकोर नक्सली कमांडर ओमकार उर्फ कैला यादव किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में बरमोरिया के जंगल में छुपा हुआ है.
सघन छापेमारी अभियान चलाया गया: वहीं, सूचना के बाद सहायक कमांडेंट आशीष वैष्णव और चरकापत्थर थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार के नेतृत्व में सघन छापेमारी अभियान चलाया गया. इस अभियान में काफी दिनों से फरार चल रहे हार्डकोर नक्सली ओमकार उर्फ कैला यादव को गिरफ्तार किया गया.
पुलिस बल पर की थी फायरिंग: बताया जा रहा कि उक्त हार्डकोर नक्सली की गिरफ्तारी खैरा थाना कांड संख्या 24/14 में हुई है. विदित हो कि वर्ष 2014 में पुलिस बल पर नक्सलियों द्वारा फायरिंग की गई थी. जिसमें हार्डकोर नक्सली ओमकार उर्फ कैला यादव की संलिप्तता पाई गई थी. जानकारी के अनुसार हार्डकोर नक्सली ओमकार उर्फ कैला यादव मारे जा चुके नक्सल कमांडर चिराग और सिद्धू कोड़ा के साथ काम कर चुका है.
लोकसभा चुनाव से पहले पुलिस अलर्ट:बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस काफी मुस्तैदी से काम कर रही है. नक्सल कांडो में वांछित व फरार अपराधियों की धरपकड़ कर रही है. वहीं, पूरे मामले की जानकारी देते हुए चरका पत्थर थाना अध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार ने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में नक्सली कमांडर कैला यादव को गिरफ्तार किया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है.
इसे भी पढ़े- हार्डकोर नक्सली विजय कोड़ा गिरफ्तार, 6 साल से थी तलाश, जमुई पुलिस ने कुमरतरी जंगल से दबोचा