बेतिया : बिहार के बेतिया में सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा में चूक देखने को मिली. सीएम शिकारपुर गांव में पहुंचे थे तभी उनके आगमन पर गुलदस्ता और फोन लेकर खड़े ग्रामीण सेल्फी खींचने और गुलदस्ता भेंट करने पहुंचे. लेकिन सीएम के पास आते ही उनके अंगरक्षकों ने गांव वालों जबरदस्ती हटाया. इस दौरान कई ग्रामीण और स्थानीय नेता बैरिकेड पर गिर पड़े.
सीएम की सुरक्षा में चूक : सीएम के आगमन के समय उनके स्वागत के लिए खड़े आधा दर्जन कार्यकर्ता धक्का-मुक्की के कारण गिर गए. हालांकि, गनीमत यह रही कि कोई गंभीर हादसा नहीं हुआ. यह घटना सीएम की सुरक्षा में लापरवाही को उजागर करती है.
कार्यक्रम के दौरान घटित हुई घटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने प्रगति यात्रा के तहत मझौलिया प्रखंड के शिकारपुर गांव पहुंचे थे. यहां पर फूलों और गुलदस्तों के साथ कार्यकर्ता उनका स्वागत कर रहे थे. शिकारपुर के हैलीपेड पर स्वागत के लिए कार्यकर्ता कतार में खड़े थे, जब सीएम का काफिला पास से गुजरा, तो धक्का-मुक्की की वजह से आधा दर्जन लोग गिर गए.
![ETV Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/23-12-2024/231224-bh-bet-cm-nitesh-kumar-pkg-photo-bh10058_23122024143058_2312f_1734944458_129.jpg)
स्थानीय प्रशासन की लापरवाही: स्थानीय प्रशासन की लापरवाही के कारण यह घटना घटी, क्योंकि हैलीपेड पर पुलिस व्यवस्था सही तरीके से नहीं की गई थी. आधा दर्जन कार्यकर्ता बांस की बल्ली के नीचे गिर गए थे. यह घटना सीएम की सुरक्षा में गंभीर चूक को दर्शाती है, जो स्थानीय प्रशासन की गलती मानी जा रही है.
![ETV Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/23-12-2024/231224-bh-bet-cm-visit-sikarpur-villege-video-photo-bh10058_23122024162518_2312f_1734951318_76.jpg)
सीएम नीतीश कुमार का पश्चिम चम्पारण दौरा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान पश्चिम चम्पारण जिले का दौरा किया, जहां उन्होंने 752 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी. इस दौरान उन्होंने मझौलिया प्रखंड के धोखराहा पंचायत के शिकारपुर गांव में एसडीआरएफ भवन का उद्घाटन किया और 752 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास तथा उद्घाटन किया. इसके साथ ही, इस गांव में मोजा फैक्ट्री का भी निरीक्षण किया.
ये भी पढ़ें-