नई दिल्ली/भोपाल।मध्यप्रदेश कांग्रेस में भूचाल की स्थिति है. मध्यप्रदेश के सियासी गलियारों में यही चर्चा है कि कमलनाथ बीजेपी कब ज्वाइन करने वाले हैं आज या कल. वहीं, कांग्रेस खेमे में मायूसी का आलम है. इस बीच कमलनाथ शनिवार दोपहर को अपने सांसद बेटे नकुलनाथ के साथ छिंदवाड़ा से दिल्ली पहुंच गए. दिल्ली पहुंचते ही कमलनाथ को मीडिया ने घेर लिया. यह पूछे जाने पर कि क्या वह बीजेपी में शामिल हो रहे हैं, कांग्रेस नेता कमल नाथ ने कहा "आप सभी उत्साहित क्यों हो रहे हैं? " मीडिया ने जब पूछा कि आप इनकार भी नहीं कर रहे तो कमलनाथ ने कहा "सवाल इनकार करने का नहीं है. अगर ऐसा कुछ है तो मैं आप सभी को सूचित करूंगा."
नकुलनाथ व सज्जन वर्मा के एक्स अकाउंट से अटकलों को बल मिला
कमलनाथ के बीजेपी में जाने की खबरें दो दिन से सुर्खियों में हैं. कमलनाथ के कट्टर समर्थक सज्जन वर्मा ने इस बात के संकेत दिए हैं कि कमलनाथ व नकुलनाथ बीजेपी ज्वाइन करेंगे. सज्जन वर्मा से जब पूछा गया कि क्या वह भी बीजेपी में जाएंगे तो उनका जवाब था देखते हैं आगे क्या क्या होता है. इसके अलावा नकुलनाथ ने अपने एक्स एकाउंट के प्रोफाइल में बदलाव कर ये संकेत दे दिए हैं कि वह बीजेपी ज्वाइन करने वाले हैं. माना जा रहा है कि कमलनाथ के साथ कम से कम 10 विधायक बीजेपी ज्वाइन कर सकेत हैं. दो महापौर भी कमलनाथ के साथ बीजेपी का दामन थाम सकते हैं.