रायपुर:आज वैशाख कृष्ण पक्ष की एकादशी है. इसे वरुथिनी एकादशी भी कहा जाता है. यह एकादशी भगवान विष्णु की पूजा के लिए बेहद खास माना जाता है. आज के दिन दान का विशेष महत्व होता है. यह एकादशी त्रिपुष्कर योग में मनाई जाती है. पूर्वाभाद्र नक्षत्र बव और बालवकरण के मध्य यह एकादशी संपूर्ण भारत में विशेष रूप से मनाई जाती है. आज के दिन व्रत रखकर भगवान विष्णु की खास विधि से पूजा करना शुभ माना गया है.
ऐसे करें पूजा:इस बारे में ईटीवी भारत ने पंडित विनित शर्मा से बातचीत की. उन्होंने बताया कि, "आज के दिन कोई नया काम प्रारंभ करना शुभ माना गया है. आज का दिन व्यापार शुरू करने के लिए सही समय है. वरुथिनी एकादशी के दिन यज्ञ, दान, पूजन का खास महत्व है. आज के दिन सूर्योदय से पूर्व स्नान करना चाहिए. स्नान करने के बाद दान देने का विधान है. गरीबों, जरूरतमंदों को दान करने से मनोकामनाएं पूर्ण होती है. समस्त एकादशी में वरुथिनी एकादशी का खास महत्व है. श्री हरि विष्णु की पूजा करने पर समस्त तरह की सिद्धियां प्राप्त होती है. आज के दिन ओम नमो भगवते वासुदेवाय, विष्णु सहस्त्रनाम, विष्णु चालीसा, राम रक्षा स्त्रोत, हनुमान चालीसा श्री, राम चालीसा, सुंदरकांड, भागवत गीता का पाठ करना शुभ माना गया है. तिल, अन्न और जल दान आज के दिन करना चाहिए."