ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में 4 आदिवासी ग्रामीणों की हत्या, नक्सलियों पर शक - BIJAPUR MURDER

बीजापुर में दो ग्रामीणों की जनअदालत में और एक युवक का अपहरण कर हत्या हुई. दंतेवाड़ा में भी ग्रामीण की जान ली गई.

BIJAPUR MURDER
बीजापुर ग्रामीणों की हत्या (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 23, 2024, 12:27 PM IST

Updated : Dec 23, 2024, 12:50 PM IST

बीजापुर\दंतेवाड़ा: बस्तर संभाग के बीजापुर और दंतेवाड़ा में चार ग्रामीणों की हत्या का मामला सामने आया है. बीजापुर के गंगालूर थाना इलाके में 3 आदिवासी युवकों की तो वहीं दंतेवाड़ा के बारसूर में एक ग्रामीण को मौत के घाट उतारा गया है. हत्या का शक नक्सलियों पर है. हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है.

जनअदालत लगाकर दो ग्रामीणों की हत्या: बताया जा रहा है कि कोरचोली से दो ग्रामीणों का पहले अपहरण किया गया. इसके बाद रविवार को जन अदालत लगाकर उन पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाया और फिर उनकी हत्या कर शव गांव के पास फेंक दिया गया. दोनों में से एक का नाम कमलू कोटाम है. ये भी पता चला है कि ग्रामीणों ने नक्सली डर के चलते दोनों शवों का रविवार को ही अंतिम संस्कार कर दिया. पुलिस को भी इस मामले में दूर रखा.

Bijapur murder
साप्ताहिक बाजार से युवक को उठाकर हत्या (ETV Bharat Chhattisgarh)

साप्ताहिक बाजार से युवक का अपहरण कर हत्या: वहीं दूसरी घटना रेड्डी गांव में हुई. यहां के रहने वाले मुकेश हेमला का चार से पांच अज्ञात लोगों ने पिस्टल और चाकू दिखाकर साप्ताहिक बाजार से अपहरण किया. युवक को अपने साथ जंगल लेकर चले गए और उसकी हत्या कर दी गई. युवक का शव सोमवार सुबह सड़क पर मिला है. शव के पास नक्सली पर्चा भी पड़ा हुआ मिला. जिसमें युवक पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाते हुए हत्या की बात लिखी गई है. पर्चा गंगालूर एरिया कमेटी का है.

दंतेवाड़ा में युवक की हत्या: बारसूर थाना क्षेत्र के गुफा गांव में एक युवक की हत्या कर दी गई. मौके पर नक्सलियों के पर्चे भी मिले हैं. पुलिस ने अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.

नक्सलियों के स्पाइक होल में गिरकर डीआरजी जवान घायल, जानिए क्या है Spike Hole
नारायणपुर में नक्सलियों की बड़ी साजिश, जवानों ने बरामद किया 15 जिंदा IED
सुकमा से 5 हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार, 2 माओवादियों पर था 4 लाख का इनाम

बीजापुर\दंतेवाड़ा: बस्तर संभाग के बीजापुर और दंतेवाड़ा में चार ग्रामीणों की हत्या का मामला सामने आया है. बीजापुर के गंगालूर थाना इलाके में 3 आदिवासी युवकों की तो वहीं दंतेवाड़ा के बारसूर में एक ग्रामीण को मौत के घाट उतारा गया है. हत्या का शक नक्सलियों पर है. हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है.

जनअदालत लगाकर दो ग्रामीणों की हत्या: बताया जा रहा है कि कोरचोली से दो ग्रामीणों का पहले अपहरण किया गया. इसके बाद रविवार को जन अदालत लगाकर उन पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाया और फिर उनकी हत्या कर शव गांव के पास फेंक दिया गया. दोनों में से एक का नाम कमलू कोटाम है. ये भी पता चला है कि ग्रामीणों ने नक्सली डर के चलते दोनों शवों का रविवार को ही अंतिम संस्कार कर दिया. पुलिस को भी इस मामले में दूर रखा.

Bijapur murder
साप्ताहिक बाजार से युवक को उठाकर हत्या (ETV Bharat Chhattisgarh)

साप्ताहिक बाजार से युवक का अपहरण कर हत्या: वहीं दूसरी घटना रेड्डी गांव में हुई. यहां के रहने वाले मुकेश हेमला का चार से पांच अज्ञात लोगों ने पिस्टल और चाकू दिखाकर साप्ताहिक बाजार से अपहरण किया. युवक को अपने साथ जंगल लेकर चले गए और उसकी हत्या कर दी गई. युवक का शव सोमवार सुबह सड़क पर मिला है. शव के पास नक्सली पर्चा भी पड़ा हुआ मिला. जिसमें युवक पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाते हुए हत्या की बात लिखी गई है. पर्चा गंगालूर एरिया कमेटी का है.

दंतेवाड़ा में युवक की हत्या: बारसूर थाना क्षेत्र के गुफा गांव में एक युवक की हत्या कर दी गई. मौके पर नक्सलियों के पर्चे भी मिले हैं. पुलिस ने अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.

नक्सलियों के स्पाइक होल में गिरकर डीआरजी जवान घायल, जानिए क्या है Spike Hole
नारायणपुर में नक्सलियों की बड़ी साजिश, जवानों ने बरामद किया 15 जिंदा IED
सुकमा से 5 हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार, 2 माओवादियों पर था 4 लाख का इनाम
Last Updated : Dec 23, 2024, 12:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.