ETV Bharat / state

नारायणपुर में नक्सलियों की बड़ी साजिश, जवानों ने बरामद किया 15 जिंदा IED - NARAYANPUR IED

नारायणपुर में डीआरजी और बीएसएफ टीम को बड़ी सफलता मिली.

NARAYANPUR IED
नारायणपुर जिंदा आईईडी (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 23, 2024, 11:24 AM IST

Updated : Dec 23, 2024, 11:47 AM IST

नारायणपुर: बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित जिलों में एंटी नक्सल ऑपरेशन तेज कर दिया गया है. जवानों की टीम जगह जगह सर्च ऑपरेशन चला रही है. इसी कड़ी में रविवार को नारायणपुर में डीआरजी और बीएसएफ की टीम गश्त पर निकली थी. इस दौरान जवानों को बड़ी सफलता मिली. जवानों ने जंगलों, पहाड़ों और अलग अलग रास्ते में नक्सलियों के प्लांट किए 15 IED बरामद किए. सभी आईईडी 5-5 किलो के थे.

IED नष्ट करने का वीडियो: नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि नक्सल विरोधी सर्चिंग अभियान के लिए नए कैंप कच्चापाल से DRG और BSF 153 वीं वाहिनी की संयुक्त टीम को तोके और मुसेर की ओर रवाना किया गया था. सर्चिंग के दौरान कच्चापाल और तोके के बीच पहाड़ियों में जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए श्रृंखलाबद्ध तरीके से 15 IED लगाए गए थे. जवानों ने IED रिकवर किया और बीडीएस टीम को बुलाया. बीडीएस की टीम ने सभी जिंदा आईईडी को सुरक्षित तरीके से नष्ट किया.नष्टीकरण के बाद अवशेष व बिजली वायर को बरामद किया गया.

नारायणपुर जिंदा आईईडी (ETV Bharat Chhattisgarh)

साल 2024 में IED से 30 से ज्यादा ग्रामीण घायल: एसपी ने बताया कि 3 दिन पहले इसी जंगल में आईईडी विस्फोटक हुआ था. जिसमें DRG के 2 जवान घायल हो गए थे. एसपी ने बताया कि 2024 में अब तक आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से 30 से ज्यादा ग्रामीण घायल हो चुके हैं. 2 दिन पहले अबूझमाड़ में एक मादा भालू व उनके बच्चों की मौत हुई थी.

NARAYANPUR IED
15 आईईडी बरामद (ETV Bharat Chhattisgarh)
नक्सलियों के स्पाइक होल में गिरकर डीआरजी जवान घायल, जानिए क्या है Spike Hole
'वाटेवागु' बनेगा नक्सलियों का काल, नक्सलगढ़ में एक और मील का पत्थर तैयार
मार्च 2026: छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद का अंत ! नक्सल एक्सपर्ट ने कहा सरकार के सामने 3 बड़ी चुनौती

नारायणपुर: बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित जिलों में एंटी नक्सल ऑपरेशन तेज कर दिया गया है. जवानों की टीम जगह जगह सर्च ऑपरेशन चला रही है. इसी कड़ी में रविवार को नारायणपुर में डीआरजी और बीएसएफ की टीम गश्त पर निकली थी. इस दौरान जवानों को बड़ी सफलता मिली. जवानों ने जंगलों, पहाड़ों और अलग अलग रास्ते में नक्सलियों के प्लांट किए 15 IED बरामद किए. सभी आईईडी 5-5 किलो के थे.

IED नष्ट करने का वीडियो: नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि नक्सल विरोधी सर्चिंग अभियान के लिए नए कैंप कच्चापाल से DRG और BSF 153 वीं वाहिनी की संयुक्त टीम को तोके और मुसेर की ओर रवाना किया गया था. सर्चिंग के दौरान कच्चापाल और तोके के बीच पहाड़ियों में जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए श्रृंखलाबद्ध तरीके से 15 IED लगाए गए थे. जवानों ने IED रिकवर किया और बीडीएस टीम को बुलाया. बीडीएस की टीम ने सभी जिंदा आईईडी को सुरक्षित तरीके से नष्ट किया.नष्टीकरण के बाद अवशेष व बिजली वायर को बरामद किया गया.

नारायणपुर जिंदा आईईडी (ETV Bharat Chhattisgarh)

साल 2024 में IED से 30 से ज्यादा ग्रामीण घायल: एसपी ने बताया कि 3 दिन पहले इसी जंगल में आईईडी विस्फोटक हुआ था. जिसमें DRG के 2 जवान घायल हो गए थे. एसपी ने बताया कि 2024 में अब तक आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से 30 से ज्यादा ग्रामीण घायल हो चुके हैं. 2 दिन पहले अबूझमाड़ में एक मादा भालू व उनके बच्चों की मौत हुई थी.

NARAYANPUR IED
15 आईईडी बरामद (ETV Bharat Chhattisgarh)
नक्सलियों के स्पाइक होल में गिरकर डीआरजी जवान घायल, जानिए क्या है Spike Hole
'वाटेवागु' बनेगा नक्सलियों का काल, नक्सलगढ़ में एक और मील का पत्थर तैयार
मार्च 2026: छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद का अंत ! नक्सल एक्सपर्ट ने कहा सरकार के सामने 3 बड़ी चुनौती
Last Updated : Dec 23, 2024, 11:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.