राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दीपावली पर कोटा होकर चलेगी जयपुर और पुणे के बीच स्पेशल ट्रेन, जानिए पूरी डिटेल - Special Train for Diwali - SPECIAL TRAIN FOR DIWALI

रेलवे की ओर से दीपावली पर भारी यात्री भार को देखते हुए जयपुर से पुणे के बीच स्पेशल ट्रेन 30 अक्टूबर से 7 नवंबर के बीच चलाई जाएगी. यह ट्रेन जयपुर के ढेहर के बालाजी से शुरू होकर कोटा, सवाई माधोपुर समेत अन्य स्टेशनों पर ठहराव करेगी.

Special train between Jaipur and Pune
जयपुर और पुणे के बीच स्पेशल ट्रेन (ETV Bharat Kota)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 19, 2024, 6:01 PM IST

कोटा:आगामी त्योहारी सीजन पर ट्रेनों में अभी से भारी वेटिंग चल रही है. ऐसे में रेलवे विशेष ट्रेन चलाकर लोगों को राहत देने की कोशिश कर रही है. इसी क्रम में रेलवे ने जयपुर के ढहर के बालाजी स्टेशन से पुणे तक विशेष ट्रेन दीपावली के अवसर पर चलाने की घोषणा की है. यह ट्रेन दो फेरे आने और जाने के करेगी. इससे जयपुर से गुजरात, महाराष्ट्र व मध्य प्रदेश जाने वाली यात्रियों को राहत मिलेगी. ट्रेन 30 अक्टूबर से शुरू होगी और 7 नवंबर तक चलाई जाएगी.

कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय का कहना है कि त्यौहारी सीजन में अतिरिक्त यात्री भार को क्लियर करने के उद्देश्य से ही 01433 पुणे ढहर के बालाजी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. यह ट्रेन पुणे से 30 अक्टूबर और 6 नवंबर को चलेगी. जबकि वापसी में ढहर के बालाजी से 31 अक्टूबर और 7 नवंबर को चलेगी. इस ट्रेन में फर्स्ट और सेकंड एसी के एक-एक, थर्ड एसी के 2, स्लीपर 5 और जनरल कोच 6 के साथ एसएलआर 2 मिलाकर 17 कोच होंगे. यह ट्रेन आने व जाने वाले मार्ग में लोनावला, कल्याण, वसई रोड, पालघर, वापी, वलसाड, सूरत, अंकलेश्वर, वडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, दुर्गापुरा व जयपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी.

पढ़ें:यात्रीगण कृपया ध्यान दें! दिल्ली और मुंबई की तरफ चलने वाली यह ट्रेनें वापस होंगी बहाल - Delhi and Mumbai Route

पुणे से यह ट्रेन बुधवार 01433 सुबह 09.45 बजे रवाना होगी. इसके बाद देर रात 2:05 पर कोटा और गुरुवार सुबह 8:00 जयपुर और 08:40 बजे ढहर के बालाजी पहुंचेगी. वापसी में गुरुवार सुबह ट्रेन नम्बर 01434 ढेहर का बालाजी से सुबह 10.30 बजे रवाना होकर शुक्रवार को 09.30 बजे पुणे पहुंचेगी. इसमें जयपुर की तरफ से अभी बुकिंग शुरू नहीं हुई है, जबकि पुणे की तरफ से ट्रेन में बुकिंग शुरू है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details