नई दिल्ली: देशभर की तरह दिल्ली में भी नवरात्रि की धूम है. शुक्रवार को नवरात्रि के दूसरे दिन दिल्ली के प्रमुख मंदिरों में सुबह से ही भक्तों का तांता लग गया. इस दौरान झंडेवालान मंदिर, छतरपुर स्थित आद्या कात्यायनी शक्तिपीठ मंदिर और कालकाजी मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी और मां जगदंबा के सामने अपना शीश नवाया.
इस दौरान सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं, ताकि मंदिर में आने के वाले भक्तों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े. साथ ही मंदिरों में विशेष श्रृंगार भी किया गया. कालकाजी मंदिर के पीठाधीश्वर, महंत सुरेंद्रनाथ अवधूत ने बताया कि नवरात्रि में माता का श्रृंगार तरह-तरह के पुष्पों से किया जाता है. श्रृंगार के बाद आरती के लिए मंदिर का पट खोल दिया जाता है. उन्होंने यह भी बताया कि इन दिनों शाम के समय लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है.