राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गर्मी ने बदली वन्यजीवों की दिनचर्या, अब भालू खा रहा है आइसक्रीम, टाइगर पी रहा है इलेक्ट्रॉल पाउडर - summer diet for animals - SUMMER DIET FOR ANIMALS

प्रदेश में बढ़ते तापमान से इंसान ही नहीं जानवर भी परेशान हैं. ऐसे में उदयपुर के सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में वन्यजीवों के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. गर्मी को देखते हुए वन्य जीवों के खान-पान और डाइट में बदलाव किया गया है.

गर्मी ने बदली वन्यजीवों की दिनचर्या
गर्मी ने बदली वन्यजीवों की दिनचर्या (ETV Bharat udaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 13, 2024, 7:49 PM IST

भालू खा रहा है आइसक्रीम, टाइगर पी रहा है इलेक्ट्रॉल पाउडर. (ETV Bharat udaipur)

उदयपुर.प्रदेश में चिलचिलाती गर्मी और लू से वन्यजीवों को बचाने के लिए वन विभाग भी वन्य जीवों के लिए अलग-अलग जतन कर रहा है. गर्मी को देखते हुए वन्य जीवों के खान-पान और डाइट में बदलाव किया गया है. वहीं, वन्य जीवों को गर्मी से बचाने के लिए कूलर और पंखों के साथ नेट लगाए गए हैं. इतना ही नहीं कई वन्य जीवों को आइसक्रीम और ठंडे पदार्थ भोजन में दिए जा रहे हैं.

बदली वन्यजीवों की दिनचर्या :उदयपुर के सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में वन्यजीवों की डाइट बदल गई है. यहां पर अब भालुओं को फ्रूट आइसक्रीम दी जा रही है. भालू बड़े चाव से ठंडी-ठंडी आइसक्रीम खा रहे हैं. वहीं, गर्मी से राहत प्रदान करने के लिए ठंडी हवा के लिए कूलर लगाए गए हैं. जानवरों की देख-रेख के लिए केयर टेकर के साथ डॉक्टर की टीम लगी हुई है, जिससे जानवरों को गर्मी से कोई परेशानी न हो. साथ ही अन्य शाकाहारी जीवों को मौसमी फ्रूट दिए जा रहे हैं, जबकि मांसाहारी जीवों को पानी में इलेक्ट्रॉल पाउडर मिलाकर पिलाया जा रहा है. इन दिनों बायोलॉजिकल पार्क में भालू को आइसक्रीम के साथ अंगूर, तरबूज, केला आदि मिलाकर खिलाए जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-Nahargarh Biological Park: गर्मी में बदली वन्यजीवों की दिनचर्या, डाइट चार्ट में ककड़ी-खीरा व तरबूज के साथ आइस्क्रीम भी शामिल, लगाए गए कूलर

सर्दी-गर्मी में बदल जाता है खानपान :सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में मौसम के हिसाब से वन्य जीवों को खान-पान दिया जाता है. गर्मी में सांभर, चीतल, हिरण जैसे शाकाहारी जीवों को घास के साथ तरबूज, ककड़ी, खीरा आदि दिए जा रहे हैं, जबकि पैंथर, लॉयन, टाइगर जैसे मांसाहारी जीवों को मांस के साथ पानी में इलेक्ट्रॉल पाउडर मिलाकर दिया जा रहा है, जिससे शरीर में नमक की कमी दूर हो सके. गर्मी में वन्यजीवों को ठंडक की आवश्यकता होती है. ऐसे में पशु चिकित्सक के परामर्श अनुसार वन्य जीवों की डाइट में बदलाव किया गया है. साथ ही धूप और गर्मी से बचाव के लिए पिंजड़ों में ग्रीन मैट व कूलर लगाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details