हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अगस्त माह के आखिरी में होगा हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र, स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने दी जानकारी - Himachal Assembly Monsoon session

Speaker Kuldeep Singh Pathania on Himachal Assembly Monsoon session: चंबा दौरे पर पहुंचे विधानसभा स्पीकर कुलदीप पठानिया ने मानसून सत्र तो लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा 28 फरवरी को बजट सत्र हुआ था. संविधान के मुताबिक 6 महीने के अंतराल पर फिर से सत्र बुलाना आवश्यक होता है. उम्मीद है कि अगस्त के आखिरी सप्ताह तक हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र बुलाया जा सकता है. पढ़िए पूरी खबर...

Speaker Kuldeep Singh Pathania
स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 20, 2024, 5:00 PM IST

चंबा:हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र अगस्त माह के अंतिम सप्ताह में आयोजित हो सकता है. डलहौजी प्रवास के दौरान विधानसभा स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने मानसून सत्र को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि विधानसभा का मानसून सत्र अगस्त के आखिर तक बुलाया जा सकता है.

चंबा प्रवास पर पहुंचे हिमाचल प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र अगस्त के आखिरी सप्ताह तक बुलाया जा सकता है. पठानिया ने कहा मानसून सत्र होना है, क्योंकि 28 फरवरी बजट सत्र हुआ था. ऐसे में 6 महीने के अंतराल के बाद ही दोबारा से असेंबली में सत्र को बुलाया जाता है. ये संविधान की बाध्यता है और विधानसभा के नियमों के अनुसार ही सत्र को बुलाया जाता है.

कुलदीप पठानिया ने कहा मानसून सत्र कब आरंभ किया जाएगा, ये निर्णय सरकार लेती है, लेकिन मुझे लगता है कि अभी जो कैबिनेट मीटिंग होगी, उसमें सरकार ये निर्णय लेगी की कब मानसून सत्र करवाना है. जैसे ही सरकार इस बारे में विधानसभा को सूचित करेगी तो वैसे ही मानसून सत्र की तारीख का ऐलान कर दिया जाएगा. उम्मीद है कि अगस्त माह के लास्ट में मानसून सत्र को बुलाया जा सकता है.

कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि वह तीन दिवसीय चंबा जिले के दौरे पर आए हुए हैं, वह दो दिनों तक अपने चुनावी क्षेत्र भटियात में थे. आज वो चंबा में उनकी तीन से चार मीटिंग है. वे चंबा प्रवास पर विकास कार्य के समीक्षा के लिए आए हैं.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में इधर से उधर झूल रही क्लास थ्री पदों की भर्ती, लोकसेवा आयोग नहीं, अब हमीरपुर चयन आयोग करेगा ये भर्ती

ABOUT THE AUTHOR

...view details