जमशेदपुरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के टाटानगर रेलवे स्टेशन आगमन को लेकर पुख्ता तैयारी की जा रही है. दक्षिण पूर्व रेलवे जीएम अनिल मिश्रा लगातार इन तैयारियों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को जीएम ने टाटानगर में तैयारियों का जायजा लिया.
यहां मीडिया के साथ बात करते हुए जीएम अनिल मिश्रा ने बताया कि आगामी 15 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी का आगमन हो रहा है. टाटानगर रेलवे स्टेशन से कुल 11 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को पीएम हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इसमें जमशेदपुर के टाटानगर रेलवे स्टेशन से टाटा से पटना के लिए वंदे भारत ट्रेन भी शामिल है. इस दौरान देश के अलग-अलग स्टेशनों से दस और वंदे भारत एक्सप्रेस को ऑनलाइन हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा. इस दौरान कार्यक्रम स्थल प्लेटफार्म नंबर 1 पर आवागमन बंद रहेगा. सुरक्षा की तमाम व्यवस्था एसपीजी की टीम संभालेगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को जमशेदपुर आएंगे. पीएम के आगमन को देखते हुए टाटानगर स्टेशन और आसपास के इलाके का रंगरोगन किया जा रहा है. खासकर प्लेटफार्म नबंर 1 की साफ सफाई कर चाक चौबंद व्यवस्था जा रही है. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम अनिल मिश्रा टाटानगर स्टेशन पहुंचे और तैयारी का जायजा लिया. इस दौरान चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम, टाटानगर रेल के एआरएम और अन्य अधिकारी मौजूद रहे. जीएम ने एक नबंर प्लेटफार्म से लेकर पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया.
जीएम अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि पीएम मोदी टाटानगर स्टेशन के प्लेटफार्म नबंर 1 से पटना वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. यह कार्यक्रम 15 सितंबर को सुबह 10.30 बजे से लगभग ग्यारह बजे के बीच होगा. इसके अलावा देश के अलग-अलग हिस्सों से दस वंदे भारत एक्सप्रेस को ऑनलाइन हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. जीएम ने बताया कि इसके बाद रेलवे स्टेशन के बाहर पार्किंग स्थल पर एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जहां प्रधानमंत्री जाएंगे, उनके साथ रेल मंत्री भी मौजूद रहेंगे. सुरक्षा के मद्देनजर एसपीजी की टीम प्लेटफार्म नंबर एक पर मोर्चा संभालेगी. इस दौरान आम यात्री सेंकेंड इंट्री या फूट ओवरब्रिज का इस्तेमाल करेंगे.