नई दिल्ली: दिल्ली के मौसम की तरह दिल्ली की सियासत भी गर्म है. एक तरफ लोकसभा चुनावों की सरगर्मियां हैं तो दूसरी तरफ संकट में फंसी आम आदमी पार्टी का हर कार्यकर्ता चुनावी प्रचार को रफ्तार देने में जुटा है. आम आदमी पार्टी के नेता, कार्यकर्ता जेल का जवाब वोट से देने की मुहिम चला रहे हैं. इसी कड़ी में दक्षिणी दिल्ली से आदमी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी सहीराम पहलवान जनता के बीच जाकर वोट की अपील कर रहे हैं. उनका कहना है कि हमारे विकास और जनता के लिए काम करने वाले मुख्यमंत्री को गलत तरीके से जेल में डाला गया है. जिसका जवाब दिल्ली की नहीं बल्कि देश की जनता वोट से देगी.
दक्षिणी दिल्ली से AAP के उम्मीदवार हैं सहीराम पहलवान
दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सहीराम पहलवान संगम विहार इलाके में ‘जेल का जवाब वोट से’ संकल्प सभा में जनता के बीच बोल रहे थे.
सहीराम पहलवान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग जानते हैं कि केजरीवाल बाहर रहे तो इंडिया गठबंधन दिल्ली की सातों सीटें पर जीत जाएगा और भारतीय जनता पार्टी की जमानत जब्त हो जाएगी. इसीलिए भारतीय जनता पार्टी की तानाशाह केंद्र सरकार ने लोकतांत्रिक मूल्यों की हत्या और संवैधानिक ढांचे पर हमला कर जनता के चुने हुए एक लोकप्रिय मुख्यमंत्री को जेल में डालने का काम किया है.