शहडोल: मध्य प्रदेश का शहडोल संभाग भले ही आदिवासी बाहुल्य संभाग है, लेकिन यहां प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की कमी नहीं है. यहां के खिलाड़ी अपने टैलेंट के दम पर देश-दुनिया में अपना नाम रोशन कर रहे हैं. भूटान की राजधानी थिम्पू में शुरु होने जा रहे साउथ एशियन गेम्स के लाठी प्रतियोगिता में जिले के कई होनहार बच्चे भाग लेंगे और भारत का नाम दुनिया में रोशन करेंगे. इसके लिए खिलाड़ी ट्रेनिंग में जमकर पसीना बहा रहे हैं. ये खिलाड़ी भूटान में अपनी लाठियों का दम दिखाते नजर आएंगे.
साउथ एशियन गेम्स में घुमाएंगे लाठी
शायद आपने लाठी प्रतियोगिता के बारे में पहली बार सुना होगा, खासकर इंटनेशन स्तर पर, लेकिन इस साल 6 अगस्त से भूटान की राजधानी थिंम्पू में होने जा रहे साउथ एशियन गेम्स में लाठी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है. यह खेल बिल्कुल नया खेल है, लेकिन शहडोल के खिलाड़ी इसमें लगातार भारत का झंडा गाड़ रहे हैं और मेडल जीत रहे हैं. एक बार फिर से शहडोल के कई खिलाड़ी साउथ एशियन गेम्स में लाठी प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं. जहां ये अपने लाठियों पर दुनिया के दिग्गजों को घुमाते नजर आयेंगे. भारतीय टीम से मेडल की काफी उम्मीद है.
कहां और कब है साउथ एशियन गेम्स
प्रमोद विश्वकर्मा पिछले तीन साल से युवाओं और बच्चों को ट्रेनिंग दे रहे हैं. प्रमोद लाठी खेल के एशियाई जज और नेशनल कोच भी हैं. प्रमोद विश्वकर्मा बताते हैं कि, 'इस बार जो लाठी प्रतियोगिता का साउथ एशियन गेम्स है वो भूटान के थिंपू में खेला जाएगा, ये टूर्नामेंट 5 और 6 अगस्त को होगा, जिसमें भारत से 87 लोगों का दल जा रहा है और इस 87 लोगों के दल में 14 खिलाड़ी और तीन सपोर्टिंग स्टाफ सहित 17 लोगों का दल शहडोल से जा रहा है. शहडोल डिवीजन से जा रहे 14 खिलाड़ियों में तीन एज ग्रुप के खिलाड़ी हैं. जिसमें से एक ग्रुप 18 प्लस का यानि 18 साल की उम्र के उपर वालों का, एक ग्रुप 18 माइन का तथा तीसरा ग्रुप 17 साल से कम उम्र के खिलाड़ियों का है.'
पिछली बार भी किया था कमाल
कोच ने बताया कि, पिछले साल भी साउथ एशियन लाठी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. यह आयोजन नेपाल में किया गया था, जिसमें शहडोल संभाग के 12 खिलाड़ी शामिल हुए थें. इन खिलाड़ियों ने अलग-अलग वर्ग में खेलते हुए अलग-अलग कैटेगरी में 14 मेडल जीते थे, जिसमें से सात स्वर्ण पदक, चार रजत पदक और तीन कांस्य पदक थे. विश्वकर्मा ने कहा, बच्चों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. इस बार पिछली बार से अच्छी तैयारी हुई है. इस बार हमें पिछली बार से ज्यादा मेडल जीतने की उम्मीद है.