जशपुर :जशपुर में शराबी को अपने सौतेले बेटे से पैसों के बदले मौत मिली है. बताया जा रहा है कि सौतेले बेटे ने शराब के लिए पिता ने पैसे मांगे थे. लेकिन बेटे ने पैसे नहीं दिए.उल्टा विवाद के बाद लकड़ी से पीटकर बुजुर्ग की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार करके जेल भेजा है.
कहां की है घटना ?: ये पूरी घटना जिले के दोकड़ा चौकी क्षेत्र की है. घटना की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी ने बताया कि 29 जुलाई को दोकड़ा चौकी में 48 साल की एक महिला मजदूरी कर जीवनयापन करती है. 20 साल पूर्व उसके पति की बीमारी से मौत हो गई थी. जिसके बाद उसने प्रदीप टोप्पो नाम के व्यक्ति से शादी कर ली थी. प्रदीप चैनपुर झारखंड का रहने वाला था. वहीं महिला का एक बेटा महेश राम पहले पति से था.
आरोपी महेश राम (ETV Bharat Chhattisgarh)
शराब पीकर विवाद में हत्या :पुलिस के मुताबिक 28 जुलाई की शाम को मृतक प्रदीप टोप्पो घर से पैसा लेकर शराब पीने बस्ती की ओर गया था. रात साढ़े 10 बजे के आसपास शराब पीकर टोप्पो घर में वापस आया .लेकिन फिर से शराब के लिए 300 रुपए मांगा. पैसे नहीं मिलने पर प्रदीप टोप्पो विवाद करने लगा.इसी बीच महेश राम ने विवाद शांत करने की कोशिश की.लेकिन प्रदीप शांत नहीं हुआ.
''पिता को विवाद करने से रोकने पर नहीं मानने पर महेश राम ने प्रदीप टोप्पो के सिर पर डंडे से तीन से चार बार डंडे से वार कर दिया.जिससे प्रदीप बुरी तरह से घायल होकर गिर पड़ा और थोड़े देर बाद उसकी मौत हो गई.मामले में आरोपी को गिरफ्तार करके न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है. ''- अनिल सोनी, एएसपी
इस केस में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेजा है.आपको बता दें कि महेश राम अब जीवन भर अपने किये पर पछताएगा क्योंकि उसके गुस्से ने ना सिर्फ मां का सुहाग उजाड़ा है.बल्कि बूढ़ी मां के पास अब ना पति रह गया और ना बेटा.