उत्तरकाशी: मोरी विकासखंड के लिवाड़ी गांव में पंचगाई पट्टी के आराध्य देवता सोमेश्वर देवता के सावन मेले का आगाज हो गया है. इस तीन दिवसीय मेले में सोमेश्वर देवता की विशेष पूजा अर्चना की जाती है. इसके बाद उनके पश्वा डांगरियों (छोटी कुल्हाड़ियां) पर नंगे पांव चलकर कफुवा नृत्य कर ग्रामीणों को आशीर्वाद देते हैं.
पंचगाई पट्टी के दूरस्थ लिवाड़ी गांव में सोमेश्वर देवता के तीन दिवसीय सावन मेले का धूमधाम से मनाया गया. इस मेले के पहले दिन सोमेश्वर देवता की देवडोली को मंदिर से बाहर निकालकर विधि-विधान और पारंपरिक तरीके से पूजा अर्चना की जाती है. इस दिन देव पूजा का आयोजन किया जाता है. इसके साथ ही रात्रि में रासों-तांदी नृत्य का सामूहिक आयोजन किया जाता है. मेले के दूसरे दिन गांव आने वाले सभी मेहमानों का परंपरिक तरीके से स्वागत किया जाता है. इसके साथ ही स्थानीय पकवानों के साथ ही उन्हें बुग्यालों से लाए फूल, जो कि पहले देवता को चढ़ाए जाते हैं, वह मेहमानों को भेंट किए जाते हैं.