सारणः देश में पीएम सूर्य घर योजना को मूर्त रूप देने के लिए काम शुरू हो गया है. इसके तहत देश में घरों की छत पर सोलर पैनल लगाया जाएगा, जिससे बिजली की समस्या से निजात मिलेगी. इसी कड़ी में छपरा डाक विभाग की ओर से भी इसकी शुरुआत की जा रही है. प्रथम चरण में जिले के 30 हजार घरों में सोलर पैनल लगाया जाएगा. इसकी जानकारी डाक विभाग के उपाधीक्षक मुकेश कुमार लस्कर ने प्रेसवार्ता में दी.
क्षमता के अनुसार लगेगा सोलन पैनलः मुकेश कुमार लस्कर ने बताया कि सूर्य घर योजना से घर, दुकान और फैक्टरी में बिजली के पारंपरिक श्रोत के अलावे अपनी जरूरत का बिजली उत्पादन करने की पूरी सरकार द्वारा बनाई गई है. एक किलोवाट से लेकर जितनी क्षमता तक आवश्यकता हो उतनी किलोवाट का यूनिट लगाया जा सकता है.
"सरकार अपनी इस योजना में एक किलो वाट क्षमता पर 30 हजार रुपए की सब्सिडी देगी. तीन किलोवाट पर 78 हजार रुपए और उससे आगे की क्षमता पर 15 हजार रुपए के गुणांक पर सब्सिडी देने की योजना है. इससे लोगों को 25 साल तक बिजली बिल की बचत होगी. कम से कम 6 लाख तक का बचत होगा."-मुकेश कुमार लस्कर, उपाधीक्षक, छपरा डाक विभाग
कितना चाहिए जगह?मुकेश कुमार ने बताया कि एक किलो वाट पर 100 स्क्वायर फिट की जगह छत पर चाहिए. किलोवाट के बढ़ने क्रम में थोड़ी थोड़ी जगह भी बढ़ेगी. 2 किलोवाट तक की क्षमता पर 200 यूनिट बिजली लाभार्थी को दिया जाएगा. 3 किलोवाट में 300 यूनिट बिजली फ्री देने की योजना है. उससे ज्यादा उत्पादन होने पर ग्रिड उस बिजली का इस्तेमाल करेगा.