चंद्रपुर: महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले से वांटेड खालिस्तानी आतंकवादी को खुफिया एजेंसियों ने गिरफ्तार किया गया है. यह खालिस्तानी अमृतसर में एक पुलिस चौकी पर ग्रेनेड फेंकने के लिए वांटेड था. स्थानीय पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने इस संयुक्त ऑपरेशन को अंजाम दिया.
गिरफ्तार खालिस्तानी आतंकी की पहचान जसप्रीत सिंह (उम्र 20) के रूप में हुई है. उसे पकड़ने के लिए ऑपरेशन को शुक्रवार सुबह बेहद गोपनीय तरीके से अंजाम दिया गया. खुफिया एजेंसियों ने आरोपी जसप्रीत सिंह को पकड़कर पंजाब पुलिस के हवाले कर दिया.
बता दें कि, जसप्रीत सिंह 2023 में अमृतसर में पुलिस चौकी पर हमले का मास्टरमाइंड था. उसने पुलिस स्टेशन पर हैंड ग्रेनेड फेंका था. वह बाइक चोरी करने और उस आतंकवादी ऑपरेशन में उनका इस्तेमाल करने में भी माहिर था. इतना ही नहीं वह ड्रग के धंधे में भी सक्रिय रूप से शामिल था. वह काफी समय से फरार चल रहा था. खुफिया एजेंसियां उसके मोबाइल फोन के जरिए उसके ठिकानों पर नजर रख रही थी. खबर मिली थी कि वह छह दिन पहले महाराष्ट्र में दाखिल हुआ था.
इस संबंध में केंद्रीय खुफिया एजेंसी ने अलर्ट जारी किया था. जसप्रीत सिंह चंद्रपुर जिले के घुग्गस पहुंचा. यहां लॉयड मेटल का काम चल रहा था. जसप्रीत इस इलाके में अपने एक अन्य परिचित के साथ रह रहा था. खुफिया एजेंसी के सूत्रों ने बताया कि खुफिया टीम ने उसे यहीं से गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें: बठिंडा के गांव में 50 से ज्यादा ड्रग तस्करों ने लूटपाट मचाई, पेट्रोल बम फेंककर कई घरों को जलाया