हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हाईवे पर सैलानियों से भरी चलती बस का खुला टायर, जानें फिर क्या हुआ? - TOURIST BUS ACCIDENT

सोलन में चंडीगढ़-शिमला नेशनल हाईवे पर सैलानियों से भरी चलती बस का अचानक टायर खुल गया. जिससे सवारियों में हड़बड़ी का माहौल बन गया.

Moving bus Tyre open in Solan
सोलन बस हादसा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 23, 2024, 12:17 PM IST

Updated : Dec 23, 2024, 12:36 PM IST

सोलन: हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला सोलन जिले से है. सोमवार सुबह सोलन के शमलेच में चंडीगढ़-शिमला नेशनल हाईवे पर सैलानियों से भरी बस हादसे का शिकार हो गई. दरअसल हाईवे पर चलती हुई एक निजी टूरिस्ट बस का अचानक टायर खुल गया. जिसके चलते बस में बैठी सवारियों में हड़बड़ी का माहौल बन गया.

हादसे का शिकार हुई सैलानियों से भरी बस (ETV Bharat)

दिल्ली से शिमला आ रही थी बस

हादसे का शिकार हुई बस के कंडक्टर अब्दुल्ला ने बताया कि सैलानियों से भरी निजी बस (नंबर DD 01 S 9139) दिल्ली से शिमला की ओर जा रही थी. जब ये हादसा हुआ. बस में करीब 40 से 42 सवारियां सवार थी. ये बस दिल्ली गेट से शिमला के लिए रवाना हुई थी और सोलन के शमलेच के पास जब ये पहुंची तो हादसे का शिकार हो गई. गनीमत रही की इस हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ है.

चलती बस का खुला टायर (ETV Bharat)

बस का पिछला टायर खुला

कंडक्टर अब्दुल्ला ने बताया कि ये बस दिल्ली के कश्मीरी गेट से रविवार रात करीब 11:30 बजे चली थी. जो कि सुबह 7:30 बजे शिमला आईएसबीटी पहुंचनी थी, लेकिन शमलेच के पास जैसे ही बस सुबह करीब 5:30 बजे पहुंचे तो अचानक टायर के साथ लगते नट टूट गए और बस पिछला का टायर खुल गया. ये निजी बस है जिसकी ऑनलाइन बुकिंग होती है. बस में सवार 40 से 42 सवारियों को पीछे से आ रही दूसरी बस से शिमला के लिए रवाना किया गया. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है. वहीं, बीच सड़क में हादसा होने से यहां जाम जैसी स्थिति बन गई है.

ये भी पढ़ें: शिमला में सड़क से नीचे पलटी गाड़ी, हादसे में एक व्यक्ति की मौत

ये भी पढ़ें: कुएं से बरामद हुआ महिला का शव, 17 दिसम्बर को अचानक हो गई थी लापता

Last Updated : Dec 23, 2024, 12:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details