दौसा/माल्टा.यूरोपियन देश माल्टा में अंतर्राष्ट्रीय सांस्कृतिक उत्सव के दौरान दौसा की रहने वाली धोली मीणा की प्रस्तुति का हर कोई कायल हो गया. धोली मीणा ने इस कार्यक्रम में भारत का प्रतिनिधित्व किया और 50 से भी अधिक देशों के लोगों की मौजूदगी में राजस्थानी पारंपरिक नृत्य घूमर की शानदार प्रस्तुति दी. उनकी इस प्रस्तुति ने लोगों का मन मोह लिया. मानो घूमर ने सात समंदर पार राजस्थान और भारतीय संस्कृति को चार चांद लगा दिए. इस कार्यक्रम का आयोजन 18वीं सदी में बने फोर्ट पेम्बरॉक ( Pembroke) में किया गया.
आयोजन में बिखरी राजस्थानी व्यंजन की महक :धोली मीणा के घूमर नृत्य के अलावा अंतर्राष्ट्रीय सांस्कृतिक उत्सव में भारतीय खाने का जायका भी लोगों ने लिया. इस दौरान धोली मीणा ने भी कार्यक्रम में एक स्टॉल लगाई थी. इस स्टॉल पर राजस्थानी पारंपरिक खाना दाल, बाटी और चूरमा लोगों को खिलाया गया. धोली मीणा ने बताया कि लोगों को हमारा खाना बहुत पसंद आया. भारतीय स्टॉल के अलावा 35 अन्य देशों की स्टॉल भी लगाई गई थी.