उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाइक चोरी के शक में एसओ ने युवक को दी थर्ड डिग्री, जांच में पाए गए दोषी, हटाए गए - Firozabad News - FIROZABAD NEWS

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के एका थाना (Firozabad News) क्षेत्र में युवक को थर्ड डिग्री देने के मामले में एसओ को लाइन हाजिर किया गया है. वहीं, चुनाव सेल प्रभारी को थाना प्रभारी बनाया गया है.

बाइक चोरी के शक में युवक को दी थर्ड डिग्री
बाइक चोरी के शक में युवक को दी थर्ड डिग्री (फोटो क्रेडिट : Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 10, 2024, 10:32 PM IST

फिरोजाबाद : उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के एक थाने के थानेदार खुद कानून भूल गए. आरोप है कि उन्होंने एक युवक की बाइक चोरी के मामले में पकड़कर उसे थर्ड डिग्री दे दी. युवक की हालत बिगड़ने पर युवक के परिजनों ने इस मामले की शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से की. एसएसपी ने इस मामले की जांच सीओ को सौंपी. जांच रिपोर्ट में थानेदार के दोषी पाए जाने पर उन्हें लाइन हाजिर कर दिया है. जिसके बाद चुनाव सेल के प्रभारी को थाने की कमान सौंपी गई है.

मामला एका थाना क्षेत्र से जुड़ा है. एक गांव के ही रहने वाले विपिन (35) ने पुलिस में शिकायत दर्ज कर बताया कि वह 21 मई को अपने ममेरे भाई नीरज की गाड़ी को मांग कर ले गया था. इस गाड़ी से वह एटा जनपद गया था. इत्तेफाक से बाइक चोरी हो गई. नीरज को शक था कि बाइक को विपिन ने ही गायब कर दिया है. नीरज ने पुलिस से बाइक चोरी की शिकायत की. पुलिस ने बाइक की तलाश के लिए विपिन को उठा लिया.

पुलिस अधीक्षक से शिकायत के मुताबिक, विपिन ने पूछताछ के नाम पर उसे थर्ड डिग्री दी. हालत बिगड़ने पर उसे बाद में छोड़ दिया. शिकायत मिलने के बाद इस मामले की जांच एसएसपी ने सीओ सिरसागंज को सौंपी. सीओ ने थाने में लगे सीसीटीवी कैमरे देखे और अपनी रिपोर्ट एसएसपी को सौंप दी. सीओ की रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी ने कार्यवाही करते हुए थानाध्यक्ष एका शिवभान सिंह राजावत को लाइन हाजिर कर उन्हें चुनाव सेल का प्रभारी बना दिया है. चुनाव सेल के प्रभारी मनोज कुमार को एसओ एका बनाया गया है. वहीं, एसपी देहात कुंवर रणविजय सिंह ने एसओ एका शिवभान सिंह राजावत को हटाए जाने की पुष्टि की है.

इस संबंध में एसपी देहात रणविजय सिंह का कहना है कि एसओ एका शिवभान सिंह राजावत को थाने से हटकर चुनाव सेल का प्रभारी बनाया गया है और चुनाव सेल की प्रभारी मनोज कुमार को एका थाने का थानाध्यक्ष बनाया गया है. उन्होंने बताया कि एक शिकायत के आधार पर एसओ एका के खिलाफ कार्रवाई हुई है.


यह भी पढ़ें : संपत्ति विवाद में बड़े भाइयों ने छोटे भाई को उतारा मौत के घाट, एक गिरफ्तार दूसरा फरार

यह भी पढ़ें : चाची ने जेठ के लड़के को पति बताकर रुकवा दी शादी, ससुराल की बजाय हवालात पहुंचा दूल्हा

ABOUT THE AUTHOR

...view details