रायपुर: छत्तीसगढ़ के लगभग सभी जिलों में धान खरीदी चल रही है. 14 नवंबर से शुरू हुए धान खरीदी का सिलसिला जारी है. अब तक लगभग 50 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है. धान खरीदी के एवज में 10.61 लाख किसानों को बैंक लिकिंग व्यवस्था के तहत 10771 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है. धान खरीदी 31 जनवरी 2025 तक चलेगी.
धान खरीदी और धान का उठाव:धान खरीदी के साथ साथ मिलर्स ने धान का उठाव भी शुरू कर दिया है. धान उठाव के लिए 3.13 लाख मीट्रिक टन धान के लिए डीओ जारी किया गया है. अब तक 75 हजार मीट्रिक टन धान का उठाव कर लिया गया है. खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस खरीफ वर्ष के लिए 27.68 लाख किसानों ने धान खरीदी के लिए पंजीयन कराया है. इसमें 1.45 लाख नए किसान शामिल है. इस वर्ष 2739 उपार्जन केंद्रों के जरिए 160 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी अनुमानित है.