शिमला: हिमाचल में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ठंड के चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सुबह शाम लोग अलाव का सहारा लेते हुए नजर आ रहे हैं. पहाड़ी क्षेत्रों में कई स्थानों पर पारा शून्य से नीचे गिर चुका है, जबकि मैदानी इलाकों में शीतलहर चलने से तापमान में गिरावट आई है.
वहीं, हिमाचल में बीते कुछ दिनों से मौसम साफ बना हुआ है, लेकिन मौसम विभाग ने कल से बर्फबारी की संभावना जताई है. दो और तीन जनवरी से प्रदेश में बर्फबारी की संभावना जताई है. इस दौरान उच्च एवं मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है. इस दौरान निचले क्षेत्रों में मौसम साफ बना रहेगा. वहीं, 4 से 6 जनवरी तक निचले क्षेत्रों में बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की सभांवना है.
कोहरे का भी अलर्ट
मैदानी क्षेत्रों में घने कोहरे के चलते सुबह-शाम के समय विजिब्लिटी कम देखने को मिल रही है. विजिब्लिटी कम होने से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बिलासपुर, मंडी, ऊना और नाहन में सुबह घना कोहरा देखने को मिल रहा है. आज मौसम विभाग ने भाखड़ा बांध और बल्ह के आसपास के क्षेत्रों में घने कोहरे के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.