शिमला: चौपाल में एक पांच साल की मासूम बच्ची पर तेंदुए द्वारा हमला करने का मामला सामने आया है. यह घटना सोमवार शाम 7 बजे पेश आई. बच्ची अपने घर से बाहर निकली और घात लगाए तेंदुए ने बच्ची पर हमला कर दिया.
मां के शोर मचाने पर बची जान
जंगली जानवर के इस हमले में मासूम बच्ची की पीठ और कंधे पर गंभीर चोटें आई हैं. जैसे ही तेंदुए ने हमला किया तो मौके पर मौजूद लड़की की मां ने मदद के लिए चीख-पुकार मचाना शुरू कर दिया जिसके बाद तेंदुए नेकुछ दूरी पर बच्ची को छोड़ दिया. लोगों के शोर मचाने पर तेंदुआ मौके से भाग गया.
बच्ची नेरवा अस्पताल में भर्ती
घटना के बाद परिजन तुरंत एंबुलेंस के जरिए बच्ची को सिविल अस्पताल नेरवा ले गए, जहां बच्ची का इलाज चल रहा है. बच्ची की पहचान हो गई है जो नेपाल की बताई जा रही है. प्रकाश नाम का शख्स अपने परिवार के साथ शिमला के चौपाल में रहता है. प्रकाश की पांच साल की बेटी अनुषा पर तेंदुए ने हमला किया है. नेपाल का यह परिवार चौपाल में डेरा लगाकर रहता था.
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. लोगों ने वन विभाग से तेंदुए को पकड़ने की मांग की है. वन विभाग को मामले की सूचना दे दी गई है. वन विभाग के अधिकारी ने जानकारी दी है कि विभाग जल्द ही तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाएगा.
ये भी पढ़ें: सीएम ने मनाली में जनसभा के बीच गाना गाकर बांधा समां, करोड़ों रुपये की योजनाओं के किए शिलान्यास और उद्घाटन