ETV Bharat / state

हिमाचल में इस दिन तक खराब रहेगा मौसम, मौसम विभाग ने जताई बारिश और बर्फबारी की संभावना - IMD SHIMLA WEATHER REPORT

हिमाचल में 23 जनवरी तक मौसम विभाग ने मौसम खराब रहने की संभावना जताई है. लोगों को फिलहाल ठंड से राहत नहीं मिलने वाली.

हिमाचल में बर्फबारी की संभावना
हिमाचल में बर्फबारी की संभावना (फाइल फोटो)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 21, 2025, 8:56 AM IST

शिमला: बीते 24 घंटों के दौरान राज्य में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी देखी गई. बीते 24 घंटों के दौरान राज्य के कई क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा परिवर्तन नहीं हुआ. 21 जनवरी को राज्य के ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों में और आसपास के माध्यम पहाड़ी क्षेत्रों में कुछ स्थानों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने 23 जनवरी तक प्रदेश में मौसम खराब रहने की संभावना जताई है.

23 जनवरी को रहेगा येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने 23 जनवरी को प्रदेश के कुछ स्थानों पर शीत दिवस को लेकर अलर्ट जारी किया है. इस दौरान लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है. मौसम विभाग ने शीत दिवस को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. 22 और 23 जनवरी को पूरे प्रदेश में मौसम खराब रहने की संभावना जताई गई है. इस दौरान प्रदेश के निचले पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश और मध्यम व ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है.

24 जनवरी से साफ रहेगा मौसम

मौसम विभाग ने 24 जनवरी से मौसम साफ रहने की संभावना जताई है. इस दौरान पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहेगा. 24 से 26 जनवरी तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा.

धौला कुआं रहा सबसे गर्म

बीते 24 घंटों में सिरमौर जिले के धौला कुआं में सबसे अधिक तापमान रहा. यहां अधिकतम तापमान 23.8 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं, धौला कुआं का न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा स्पीति घाटी का कुकुमसेरी प्रदेश में सबसे ठंडा रहा. कुकुमसेरी में न्यूनतम तापमान -5.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, मनाली का न्यूनतम तापमान 6.2, शिमला का 8.8, भरमौर का 4.5, पालमपुर 7.4, धर्मशाला 4.5, केलांग -1.9, मंडी में 9.1 न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया.

ये भी पढ़ें: मनाली विंटर कार्निवाल की हुई शुरुआत, पांच दिन तक ये रहेंगे आकर्षण के केंद्र

शिमला: बीते 24 घंटों के दौरान राज्य में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी देखी गई. बीते 24 घंटों के दौरान राज्य के कई क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा परिवर्तन नहीं हुआ. 21 जनवरी को राज्य के ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों में और आसपास के माध्यम पहाड़ी क्षेत्रों में कुछ स्थानों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने 23 जनवरी तक प्रदेश में मौसम खराब रहने की संभावना जताई है.

23 जनवरी को रहेगा येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने 23 जनवरी को प्रदेश के कुछ स्थानों पर शीत दिवस को लेकर अलर्ट जारी किया है. इस दौरान लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है. मौसम विभाग ने शीत दिवस को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. 22 और 23 जनवरी को पूरे प्रदेश में मौसम खराब रहने की संभावना जताई गई है. इस दौरान प्रदेश के निचले पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश और मध्यम व ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है.

24 जनवरी से साफ रहेगा मौसम

मौसम विभाग ने 24 जनवरी से मौसम साफ रहने की संभावना जताई है. इस दौरान पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहेगा. 24 से 26 जनवरी तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा.

धौला कुआं रहा सबसे गर्म

बीते 24 घंटों में सिरमौर जिले के धौला कुआं में सबसे अधिक तापमान रहा. यहां अधिकतम तापमान 23.8 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं, धौला कुआं का न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा स्पीति घाटी का कुकुमसेरी प्रदेश में सबसे ठंडा रहा. कुकुमसेरी में न्यूनतम तापमान -5.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, मनाली का न्यूनतम तापमान 6.2, शिमला का 8.8, भरमौर का 4.5, पालमपुर 7.4, धर्मशाला 4.5, केलांग -1.9, मंडी में 9.1 न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया.

ये भी पढ़ें: मनाली विंटर कार्निवाल की हुई शुरुआत, पांच दिन तक ये रहेंगे आकर्षण के केंद्र

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.