ETV Bharat / state

सीएम ने मनाली में जनसभा के बीच गाना गाकर बांधा समां, करोड़ों रुपये की योजनाओं के किए शिलान्यास और उद्घाटन - MANALI WINTER CARNIVAL 2005

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मनाली में विंटर कार्निवल का शुभारंभ किया और जनता को करोड़ों रुपये की सौगातें दीं.

सीएम सुक्खू ने जनसभा में गाया गाना
सीएम सुक्खू ने जनसभा में गाया गाना (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 21, 2025, 9:37 AM IST

Updated : Jan 21, 2025, 12:25 PM IST

कुल्लू: मनाली में आयोजित विंटर कार्निवल कार्यक्रम में देर रात मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह पहुंचे और उन्होंने रात को करोड़ों रुपये के उद्घाटन और शिलान्यास किए. इस दौरान उन्होंने मनु रंगशाला में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में लोगों को संबोधित किया. मुख्यमंत्री ने जनसभा में एक बॉलीवुड मूवी मेरा नाम जोकर का गाना गुनगुनाया. "जीना यहां मरना यहां इसके सिवा जाना कहां"

कुल्लूवासियों को दी करोड़ों रुपये की सौगातें

मुख्यमंत्री ने जिले के लोगों को 206.08 करोड़ रुपये की विकासात्मक योजनाओं की सौगात दी. इनमें मनाली में 59.21 करोड़ रुपये की 8 विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण एवं 147.59 करोड़ रुपये की 13 परियोजनाओं के शिलान्यास किए.

मनाली विंटर कार्निवल में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (ETV Bharat)

इनमें साल 2023 में ब्यास नदी में आई भीषण बाढ़ से मनाली व आसपास के क्षेत्रों में हुए नुकसान के उपरांत मुख्यमंत्री द्वारा घोषित पुर्नरुद्धार एवं पुनर्निर्माण कार्य शामिल हैं. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-तृतीय चरण के तहत 7.34 करोड़ रुपये की लागत के मनाली-बुरूआ सड़क मार्ग के उन्नयन कार्य, 7.70 करोड़ रुपये लागत के चक्की-हलाण सड़क के उन्नयन कार्य, 9.24 करोड़ रुपये की लागत से पतलीकूहल से हलाण दो सड़क और 6.69 करोड़ रुपये की लागत से फोजल से नेरी सड़क मार्ग के उन्नयन कार्य के लोकार्पण, 3.72 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित सोलंगनाला में वाहन योग्य डबललेन पुल का लोकार्पण, 7.69 करोड़ रुपये की लागत से पतलीकूहल में निर्मित अंतरराज्यीय बस अड्डा, 14.30 करोड़ रुपये लागत की बस पार्किंग यार्ड मनाली व सुरक्षा कार्य के प्रथम चरण और बंजार तहसील में 2.53 करोड़ रुपये से निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र थाटीबीड़ का लोकार्पण किया.

इसके अलावा सीएम ने नाबार्ड-आरआईडीएफ के तहत 6.96 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली नग्गर से कृष्ण मंदिर वाया ठावा सम्पर्क सड़क, 8.44 करोड़ रुपए से कुल्लू-मनाली वाम तट पर छरुड़ु के पास बाढ़ से हुए भूस्खलन इत्यादि के दृष्टिगत पुनर्निर्माण कार्यों, 8.02 करोड़ रुपए की लागत से कुल्लू-मनाली वाम तट पर चचोगा के पास आरसीसी सुरक्षा दीवार इत्यादि के निर्माण कार्य, 2.21 करोड़ रुपए की लागत से एनएच-3 से क्लब हाऊस मनाली सड़क तक निर्मित होने वाली बाईपास सड़क व डबल लेन पुल, 12.08 करोड़ रुपये की लागत से 15 मील में ब्यास नदी पर निर्मित होने वाले डबल लेन पुल, 8.66 करोड़ रुपये की लागत से ग्राम पंचायत ब्रान के 17 मील में ब्यास नदी पर बाढ़ सुरक्षा कार्य, 8.72 करोड़ रुपये की लागत से ग्राम पंचायत हलाण-दो के पतलीकूहल में ब्यास नदी के किनारे बाढ़ सुरक्षा कार्य, 8.73 करोड़ रुपये की लागत से ग्राम पंचायत रायसन में ब्यास नदी के किनारे बाढ़ सुरक्षा कार्य, 8.97 करोड़ रुपये की लागत से ग्राम पंचायत द्वाड़ा के द्वाड़ा में ब्यास नदी के किनारे बाढ़ सुरक्षा कार्य, 8.34 करोड़ रुपये की लागत से ग्राम पंचायत शलीन के कलाथ और 8.64 करोड़ रुपए से आलू ग्राऊंड में ब्यास नदी के किनारे बाढ़ सुरक्षा कार्य, मनाली में 46.25 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले वेलनेस सेंटर और 11.57 करोड़ रुपये की लागत से नग्गर कैसल के संरक्षण एवं पुर्नरुद्धार कार्य के शिलान्यास किए.

मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने इन विकासात्मक परियोजनाओं के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि इन विकास कार्यों से लोगों की लंबित मांगें पूरी होने के साथ ही उन्हें आधारभूत सुविधाएं भी मिलेंगी.

ये भी पढ़ें: "पंजाब ने हिमाचल को बर्बाद करने में पूरी ताकत लगा रखी है, हम उनके मंसूबे कामयाब नहीं होने देंगे"

कुल्लू: मनाली में आयोजित विंटर कार्निवल कार्यक्रम में देर रात मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह पहुंचे और उन्होंने रात को करोड़ों रुपये के उद्घाटन और शिलान्यास किए. इस दौरान उन्होंने मनु रंगशाला में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में लोगों को संबोधित किया. मुख्यमंत्री ने जनसभा में एक बॉलीवुड मूवी मेरा नाम जोकर का गाना गुनगुनाया. "जीना यहां मरना यहां इसके सिवा जाना कहां"

कुल्लूवासियों को दी करोड़ों रुपये की सौगातें

मुख्यमंत्री ने जिले के लोगों को 206.08 करोड़ रुपये की विकासात्मक योजनाओं की सौगात दी. इनमें मनाली में 59.21 करोड़ रुपये की 8 विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण एवं 147.59 करोड़ रुपये की 13 परियोजनाओं के शिलान्यास किए.

मनाली विंटर कार्निवल में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (ETV Bharat)

इनमें साल 2023 में ब्यास नदी में आई भीषण बाढ़ से मनाली व आसपास के क्षेत्रों में हुए नुकसान के उपरांत मुख्यमंत्री द्वारा घोषित पुर्नरुद्धार एवं पुनर्निर्माण कार्य शामिल हैं. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-तृतीय चरण के तहत 7.34 करोड़ रुपये की लागत के मनाली-बुरूआ सड़क मार्ग के उन्नयन कार्य, 7.70 करोड़ रुपये लागत के चक्की-हलाण सड़क के उन्नयन कार्य, 9.24 करोड़ रुपये की लागत से पतलीकूहल से हलाण दो सड़क और 6.69 करोड़ रुपये की लागत से फोजल से नेरी सड़क मार्ग के उन्नयन कार्य के लोकार्पण, 3.72 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित सोलंगनाला में वाहन योग्य डबललेन पुल का लोकार्पण, 7.69 करोड़ रुपये की लागत से पतलीकूहल में निर्मित अंतरराज्यीय बस अड्डा, 14.30 करोड़ रुपये लागत की बस पार्किंग यार्ड मनाली व सुरक्षा कार्य के प्रथम चरण और बंजार तहसील में 2.53 करोड़ रुपये से निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र थाटीबीड़ का लोकार्पण किया.

इसके अलावा सीएम ने नाबार्ड-आरआईडीएफ के तहत 6.96 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली नग्गर से कृष्ण मंदिर वाया ठावा सम्पर्क सड़क, 8.44 करोड़ रुपए से कुल्लू-मनाली वाम तट पर छरुड़ु के पास बाढ़ से हुए भूस्खलन इत्यादि के दृष्टिगत पुनर्निर्माण कार्यों, 8.02 करोड़ रुपए की लागत से कुल्लू-मनाली वाम तट पर चचोगा के पास आरसीसी सुरक्षा दीवार इत्यादि के निर्माण कार्य, 2.21 करोड़ रुपए की लागत से एनएच-3 से क्लब हाऊस मनाली सड़क तक निर्मित होने वाली बाईपास सड़क व डबल लेन पुल, 12.08 करोड़ रुपये की लागत से 15 मील में ब्यास नदी पर निर्मित होने वाले डबल लेन पुल, 8.66 करोड़ रुपये की लागत से ग्राम पंचायत ब्रान के 17 मील में ब्यास नदी पर बाढ़ सुरक्षा कार्य, 8.72 करोड़ रुपये की लागत से ग्राम पंचायत हलाण-दो के पतलीकूहल में ब्यास नदी के किनारे बाढ़ सुरक्षा कार्य, 8.73 करोड़ रुपये की लागत से ग्राम पंचायत रायसन में ब्यास नदी के किनारे बाढ़ सुरक्षा कार्य, 8.97 करोड़ रुपये की लागत से ग्राम पंचायत द्वाड़ा के द्वाड़ा में ब्यास नदी के किनारे बाढ़ सुरक्षा कार्य, 8.34 करोड़ रुपये की लागत से ग्राम पंचायत शलीन के कलाथ और 8.64 करोड़ रुपए से आलू ग्राऊंड में ब्यास नदी के किनारे बाढ़ सुरक्षा कार्य, मनाली में 46.25 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले वेलनेस सेंटर और 11.57 करोड़ रुपये की लागत से नग्गर कैसल के संरक्षण एवं पुर्नरुद्धार कार्य के शिलान्यास किए.

मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने इन विकासात्मक परियोजनाओं के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि इन विकास कार्यों से लोगों की लंबित मांगें पूरी होने के साथ ही उन्हें आधारभूत सुविधाएं भी मिलेंगी.

ये भी पढ़ें: "पंजाब ने हिमाचल को बर्बाद करने में पूरी ताकत लगा रखी है, हम उनके मंसूबे कामयाब नहीं होने देंगे"

Last Updated : Jan 21, 2025, 12:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.