नवादा : बिहार के नवादा में एक दरोगा को सांप ने डस लिया. उन्हें तुरंत ही स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया. अच्छी बात ये रही कि जिस सांप ने काटा था उसे उन्होंने डब्बे में बंद करके प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल पहुंच गए. डॉक्टर ने सांप को देखकर उस हिसाब से उनका इलाज शुरू किया. यह सब देखकर अस्पताल में लोगों की भीड़ लग गई.
एसआई को थाना परिसर में सांप ने डसा : दरअसल, यह घटना तब घटी जब एसआई नवादा जिले के मेसकौर थाना में तैनात थे. जहां थाना परिसर में सांप डसने से एक एसआई संजीव कुमार जख्मी हो गए. जिसे इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल लाया गया. एसआई संजीव कुमार ने बताया कि रात में ड्यूटी कर थाना आए और खाना खाकर अपने कमरे के बेड पर सो रहे थे, तभी अचानक में कुछ चुभा. जब लाईट जलाकर देख तो पता चला पैर में सांप डस लिया. इसकी सूचना थाना के अन्य स्टाफ को दी गई.