बिहार

bihar

ETV Bharat / state

थाने में दारोगा जी को सांप ने डसा तो डब्बे में बंद करके पहुंचे अस्पताल, जानें फिर क्या हुआ? - Snake Bite Case in Nawada - SNAKE BITE CASE IN NAWADA

बिहार के नवादा में एक एसआई को सांप ने सोते समय डस लिया. ड्यूटी से छूटकर वो अपने कमरे में बेड पर लेटे थे. बिस्तर में सांप भी था जिसे वो नहीं देख पाए. सोते समय उसी सांप ने उन्हें डस लिया. पैर में चुभन होते ही लाइट जलाया तो उन्हें सांप दिखा. उन्होंने तुरंत ही दूसरे स्टाफ को इसकी सूचना दी. फिर...

Etv Bharat
दारोगा को सांप ने डसा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 23, 2024, 4:00 PM IST

नवादा : बिहार के नवादा में एक दरोगा को सांप ने डस लिया. उन्हें तुरंत ही स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया. अच्छी बात ये रही कि जिस सांप ने काटा था उसे उन्होंने डब्बे में बंद करके प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल पहुंच गए. डॉक्टर ने सांप को देखकर उस हिसाब से उनका इलाज शुरू किया. यह सब देखकर अस्पताल में लोगों की भीड़ लग गई.

एसआई को थाना परिसर में सांप ने डसा : दरअसल, यह घटना तब घटी जब एसआई नवादा जिले के मेसकौर थाना में तैनात थे. जहां थाना परिसर में सांप डसने से एक एसआई संजीव कुमार जख्मी हो गए. जिसे इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल लाया गया. एसआई संजीव कुमार ने बताया कि रात में ड्यूटी कर थाना आए और खाना खाकर अपने कमरे के बेड पर सो रहे थे, तभी अचानक में कुछ चुभा. जब लाईट जलाकर देख तो पता चला पैर में सांप डस लिया. इसकी सूचना थाना के अन्य स्टाफ को दी गई.

डब्बे में सांप को कैद करके पहुंचे अस्पताल : एसआई ने स्थानीय तुरंत ही एक संपेरा को बुलाकर सांप को पकड़वाया और सांप उसे पकड़कर एक गैलन में कैद कर दिया, ताकि सांप क़ो पहचान कर सही तरीके से इलाज हो सके. एसआई द्वारा जख्मी अवस्था में सांप को भी अपने साथ नवादा सदर अस्पताल लाया गया. फिलहाल एसआई संजीव कुमार का इलाज सदर अस्पताल में जारी है.

एसआई की हालत ठीक : घटना की सूचना पर सदर अस्पताल पहुंचे पुलिस मेंस के अध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि ''रात 02 बजे मेसकौर थाना के मुंशी रंजन कुमार फोन आया कि एसआई संजीव कुमार को सांप ने काट लिया, जिसे नवादा इलाज के लिए लाए हैं. हमलोग यहां पहुंचे हैं, अभी उनका स्वास्थ्य ठीक है. सदर अस्पताल में इनकी इलाज जारी है.''

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details