बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पॉलिथीन में शराब भरकर बाइक से डिलीवरी करने निकले थे, एक्साइज पुलिस ने दोनों युवक को दबोचा - Liquor Smuggler In Masaurhi - LIQUOR SMUGGLER IN MASAURHI

Liquor Smuggler In Masaurhi: पटना के मसौढ़ी में पुलिस ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. दोनों शराब को पॉलिथीन में भरकर बाइक से डिलीवरी करने निकले थे, लेकिन पुलिस ने जांच अभियान के तहत दोनों को दबोच लिया. दोनों मसौढ़ी जिसे के ही बताए जा रहे है.

Liquor Smuggler In Patna
पॉलिथीन में शराब भरकर बाइक से डिलीवरी करने निकले थे

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 19, 2024, 5:08 PM IST

मसौढ़ी: लोकसभा चुनाव को लेकर एक्साइज पुलिस इन दिनों शराब तस्करों के खिलाफ धक पकड़ अभियान चला रही है. ऐसे में शुक्रवार को पॉलिथीन में शराब भरकर बाइक से डिलीवरी करने जा रहे दो युवकों को एक्साइज पुलिस ने रंगे हाथ दबोचा.

41 शराब जॉन चिन्हित:दरअसल, एक्साईज पुलिस इन दिनों लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विभिन्न स्थानों पर नाकेबंदी करते हुए लगातार छापेमारी कर रही है. इसके अलावा पूरे मसौढ़ी मंडल में 41 शराब जॉन चिन्हित किया गया है. जहां ड्रोन और स्क्वायर डॉग के सहारे लगातार मध्य निषेध विभाग के पुलिस समिकक्षा कर रही है.

दोनों युवक मसौढ़ी निवासी:इस बीच शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर जानकारी मिली कि दो युवक पॉलिथीन में शराब भरकर बाइक से डिलीवरी करने के लिए निकले हैं. इस बीच पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों युवक को 110 लीटर देसी शराब के साथ दबोच लिया. दोनों युवक की पहचान मसौढ़ी के थलपुरा के प्रमोद चौधरी और राजीव कुमार बताए जा रहे है.

शहर में बेचते थे शराब:दोनों लगातार गांव देहात से कम पैसे में शराब को खरीद कर शहरों में मिलकर बेचा करते थे. एक्साईज सुपरीटेंडेंट संजय कुमार चौधरी ने बताया कि यह दोनों युवक शराब तस्कर है और लगातार शराब को तस्करी किया करते थे. मसौढ़ी से पटना, धनरूआ और अन्य जगह पर शराब की डिलीवरी करते थे, जिसे हमारी टीम न दबोच लिया.

"लोकसभा चुनाव को लेकर लगातार छापेमारी चल रही है. इसी क्रम में शुक्रवार को बाइक के जरिए डिलीवरी करने जा रहे दो युवकों को दबोचा गया है. चुनाव तक लगातार यह अभियान चलते रहेगा." - संजय कुमार चौधरी, एक्साईज सुपरीटेंडेंट

चलाया जा रहा अभियानः बता दें कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एक्साइज पुलिस लगातार विभिन्न गांव में छापेमारी अभियान चलाकर शराब तस्करों को गिरफ्तार कर रही है. शराब माफिया में इन दिनों हड़कंप मचा हुआ है. ड्रोन और डॉग स्क्वायड के सहारे नदी, आहार, पईन के किनारे शराब बनाने की जानकारी मिल रही है. जानकारी के बाद घेराबादी करते हुए लगातार छापेमारी करने में जुटी है. उत्पाद विभाग गांव-गांव में अभियान चला कर देसी शराब बनाने वालों को गिरफ्तार कर रहा है. शराब भठ्ठियां ध्वस्त की जा रही है.

इसे भी पढ़ेंः मसौढ़ी में एक्साइज पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जावा महुआ के साथ 4 शराब तस्कर गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details