ETV Bharat / state

झरना कुंड में मुंडन करने से नहीं होगी अकाल मृत्यु! हर मौसम में गर्म रहता है यहां का पानी - BANKA WATERFALL KUND

बांका के झरना कुंड को लेकर अनोखी मान्यता है. लोगों का मानना है कि यहां मुंडन कराने से बच्चों की अकाल मृत्यु नहीं होती है.

Waterfall Kund In Banka
बांका का झरना कुंड (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 15, 2025, 8:41 AM IST

Updated : Jan 15, 2025, 9:03 AM IST

बांका: वैसे तो सालों भर बांका के अमरपुर थाना अंतर्गत झरना कुंड में स्नान के लिए लोगों की भीड़ जुटती है लेकिन मकर संक्रांति के दिन वहां हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं का जुटान होता है. जहां मंदार पर्वत की तरह ही लोग आस्था की डुबकी लगाने पहुंचते हैं. झरना कुंड को लेकर अनोखी मान्यता है. लोगों का मानना है कि यहां डुबकी लगाने से न केवल कष्टों से छुटकारा मिलता है, बल्कि बच्चों का मुंडन कराने से उनकी अकाल मृत्यु भी नहीं होती है.

मकर संक्रांति पर झरना में डुबकी: मंगलवार को बेलहर विधायक मनोज यादव ने झरना पहाड़ मकर संक्रांति पर मेले का शुभारंभ किया. मेले में शामिल होने के लिए दूर-दराज से लोग पहुंचे हैं. इस दौरान झरना कुंड में स्नान करने के लिए लोग पहुंचे थे. वहीं बड़ी संख्या में लोगों ने बच्चों का मुंडन संस्कार भी कराया. ठंड के बावजूद भी लोगों में डुबकी लगाने की होड़ लगी रही.

बांका के झरना कुंड में श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी (ETV Bharat)

'मुंडन कराने से नहीं होती अकाल मृत्यु': झरना कुंड को लेकर लोगों के बीच अनोखी मान्यता है. लोगों का मानना है कि इस कुंड के पानी से जिन बच्चों का मुंडन कराया जाता है, उस बच्चे की कभी भी अकाल मृत्यु नहीं होती है. उनके मुताबिक इस कुंड का पानी हर मौसम में गर्म रहता है. वहीं, कुंड के पास ही वन देवी और देवताओं का मंदिर भी है. जहां लोग पूजा-अर्चना जरूर करते हैं.

Waterfall Kund In Banka
बांका के झरना कुंड को लेकर अनोखी मान्यता (ETV Bharat)

"मान्यता है कि इस कुंड के पानी से मुंडन कराने से बच्चों की अकाल मृत्यु नहीं होती है. इसलिए मकर संक्रांति के दिन लोग दूर-दूर से आते हैं. यहां आने वाले सभी लोग इस कुंड में स्नान करते हैं और वन देवी-देवता की पूजा करते हैं."- श्रद्धालु

सांप्रदायिक सद्भाव की मिसाल: इस जगह की एक और खासियत है, वो ये कि यहां हिंदू धर्म के साथ मुस्लिम धर्म के लोग भी आते हैं. मंदिर की दूसरी तरफ त्रिकोण पहाड़ की चोटी है. जहां मकदूम शाह औलिया का मजार है. मुस्लिम समाज के साथ ही हिंदू धर्मावलंबी भी चादर चढ़ाने वहां पहुंचते हैं.

Waterfall Kund In Banka
हिंदू के साथ-साथ मुस्लिम धर्म के लोगों का भी जुटान (ETV Bharat)

क्या है पौराणिक कथा?: झरना कुंड और वन देवी-देवता मंदिर को लेकर कई पौराणिक कथा प्रचलित है. स्थानीय लोग बताते हैं कि झरना पहाड़ के पास ही कलजुगवा स्थल है. ऐसी लोक धारणा है कि वहां कलयुगवा असुर का वास था. वह महाकाल भैरव के भय से यहां छुपा हुआ था. इसलिए आज भी यहां आने वाले लोग दो-चार पत्थर जरूप उठाकर उस ओर फेंकते हैं. लोगों का मानना है कि ऐसा करने से कलयुगवा असुर का दोबारा से आतंक नहीं मचेगा.

ये भी पढे़ं:

इस मंदार पर्वत से हुआ था समुद्र मंथन, निकला था हलाहल विष और 14 रत्न, जानें पूरी कहानी

राजगीर के सरस्वती कुंड में स्नान का है खास महत्व, मलमास में ये बन जाती है पाताल गंगा के समान

गर्म जल वाला ऋषिकुंड हर दिन होता जा रहा दूषित, सुनिए क्या कहते हैं पर्यटक

बांका: वैसे तो सालों भर बांका के अमरपुर थाना अंतर्गत झरना कुंड में स्नान के लिए लोगों की भीड़ जुटती है लेकिन मकर संक्रांति के दिन वहां हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं का जुटान होता है. जहां मंदार पर्वत की तरह ही लोग आस्था की डुबकी लगाने पहुंचते हैं. झरना कुंड को लेकर अनोखी मान्यता है. लोगों का मानना है कि यहां डुबकी लगाने से न केवल कष्टों से छुटकारा मिलता है, बल्कि बच्चों का मुंडन कराने से उनकी अकाल मृत्यु भी नहीं होती है.

मकर संक्रांति पर झरना में डुबकी: मंगलवार को बेलहर विधायक मनोज यादव ने झरना पहाड़ मकर संक्रांति पर मेले का शुभारंभ किया. मेले में शामिल होने के लिए दूर-दराज से लोग पहुंचे हैं. इस दौरान झरना कुंड में स्नान करने के लिए लोग पहुंचे थे. वहीं बड़ी संख्या में लोगों ने बच्चों का मुंडन संस्कार भी कराया. ठंड के बावजूद भी लोगों में डुबकी लगाने की होड़ लगी रही.

बांका के झरना कुंड में श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी (ETV Bharat)

'मुंडन कराने से नहीं होती अकाल मृत्यु': झरना कुंड को लेकर लोगों के बीच अनोखी मान्यता है. लोगों का मानना है कि इस कुंड के पानी से जिन बच्चों का मुंडन कराया जाता है, उस बच्चे की कभी भी अकाल मृत्यु नहीं होती है. उनके मुताबिक इस कुंड का पानी हर मौसम में गर्म रहता है. वहीं, कुंड के पास ही वन देवी और देवताओं का मंदिर भी है. जहां लोग पूजा-अर्चना जरूर करते हैं.

Waterfall Kund In Banka
बांका के झरना कुंड को लेकर अनोखी मान्यता (ETV Bharat)

"मान्यता है कि इस कुंड के पानी से मुंडन कराने से बच्चों की अकाल मृत्यु नहीं होती है. इसलिए मकर संक्रांति के दिन लोग दूर-दूर से आते हैं. यहां आने वाले सभी लोग इस कुंड में स्नान करते हैं और वन देवी-देवता की पूजा करते हैं."- श्रद्धालु

सांप्रदायिक सद्भाव की मिसाल: इस जगह की एक और खासियत है, वो ये कि यहां हिंदू धर्म के साथ मुस्लिम धर्म के लोग भी आते हैं. मंदिर की दूसरी तरफ त्रिकोण पहाड़ की चोटी है. जहां मकदूम शाह औलिया का मजार है. मुस्लिम समाज के साथ ही हिंदू धर्मावलंबी भी चादर चढ़ाने वहां पहुंचते हैं.

Waterfall Kund In Banka
हिंदू के साथ-साथ मुस्लिम धर्म के लोगों का भी जुटान (ETV Bharat)

क्या है पौराणिक कथा?: झरना कुंड और वन देवी-देवता मंदिर को लेकर कई पौराणिक कथा प्रचलित है. स्थानीय लोग बताते हैं कि झरना पहाड़ के पास ही कलजुगवा स्थल है. ऐसी लोक धारणा है कि वहां कलयुगवा असुर का वास था. वह महाकाल भैरव के भय से यहां छुपा हुआ था. इसलिए आज भी यहां आने वाले लोग दो-चार पत्थर जरूप उठाकर उस ओर फेंकते हैं. लोगों का मानना है कि ऐसा करने से कलयुगवा असुर का दोबारा से आतंक नहीं मचेगा.

ये भी पढे़ं:

इस मंदार पर्वत से हुआ था समुद्र मंथन, निकला था हलाहल विष और 14 रत्न, जानें पूरी कहानी

राजगीर के सरस्वती कुंड में स्नान का है खास महत्व, मलमास में ये बन जाती है पाताल गंगा के समान

गर्म जल वाला ऋषिकुंड हर दिन होता जा रहा दूषित, सुनिए क्या कहते हैं पर्यटक

Last Updated : Jan 15, 2025, 9:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.