हैदराबाद: देश के उत्तरी राज्यों में फिलहाल मौसम में बड़े बदलाव के आसार नहीं है. लोगों को बर्फीली हवा से ठिठुरन और कोहरे से फिलहाल राहत मिलने वाली नहीं है. इस दौरान कई जगहों पर बारिश की भी संभावना है.
एक नए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते 15 और 16 जनवरी को उत्तर-पश्चिम और आसपास के मध्य भारत में बारिश की संभावना है. सप्ताह के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में घने कोहरे की स्थिति जारी रहने की संभावना है.
#WATCH | A thin layer of fog engulfs Uttar Pradesh's Ayodhya as winter's chill intensifies in Northern India pic.twitter.com/G9wgJ9zU96
— ANI (@ANI) January 15, 2025
ठंड की चेतावनी
अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. अगले 3 दिनों के दौरान मध्य भारत और महाराष्ट्र में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक वृद्धि होने की संभावना है. उसके बाद कोई महत्वपूर्ण परिवर्तन नहीं होने की संभावना है.
#WATCH | Delhi | A thin layer of fog blankets parts of the national capital
— ANI (@ANI) January 15, 2025
Visuals from the Shankar Vihar - NH 48 pic.twitter.com/l7kjifnKHM
घने कोहरे की चेतावनी
दिल्ली-एनसीआर, पूर्वी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड के कुछ हिस्सों, तटीय पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा के अलग-अलग इलाकों में 15 जनवरी की रात या सुबह के समय घने की संभावना है. यही हाल अगले कुछ दिनों तक हिमाचल प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, हरियाणा, चंडीगढ़, पूर्वी राजस्थान, पंजाब, उत्तर प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान में रहने का अनुमान है.
#WATCH | Delhi | A thin layer of fog blankets the national capital as cold wave grips the city.
— ANI (@ANI) January 15, 2025
(Visuals from New Delhi railway station) pic.twitter.com/pxs0ApsqBt
बारिश की चेतावनी
दक्षिण-पूर्वी अरब सागर और समीपवर्ती भूमध्यरेखीय हिंद महासागर के निचले क्षोभमंडलीय स्तरों पर एक चक्रवाती गतिविधि जारी है. इसके प्रभाव से 18 जनवरी को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम वर्षा और बिजली गिरने की संभावना है. मौसम विभाग ने बुधवार को तमिलनाडु के तीन जिलों और कन्याकुमारी में भारी बारिश का अनुमान है. आज गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
#WATCH | Uttar Pradesh | Devotees sit by a bonfire, near Ram Janmbhoomi temple to keep themselves warm as mercury dips in Ayodhya city. pic.twitter.com/ukl0w2nPuj
— ANI (@ANI) January 15, 2025
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते 16 तारीख को जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान मुजफ्फराबाद में छिटपुट से लेकर छिटपुट वर्षा या बर्फबारी की संभावना है. 15 और 16 तारीख को उत्तराखंड, 15-17 तारीख के दौरान हिमाचल प्रदेश और 15 तारीख को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में छिटपुट वर्षा होने के आसार हैं. 15 और 16 तारीख को उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और 15 जनवरी को पश्चिमी राजस्थान में छिटपुट वर्षा होने की संभावना है.
#WATCH | West Bengal | Parts of Hooghly city are covered in a blanket of dense fog pic.twitter.com/4JpnjbHAZe
— ANI (@ANI) January 15, 2025
15 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में छिटपुट स्थानों पर गरज के साथ बारिश होने का अनुमान है. 18 जनवरी एक नये वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र प्रभावित होने की संभावना है. इसके प्रभाव से 18-20 जनवरी के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में छिटपुट वर्षा या बर्फबारी की संभावना है.