बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में करोड़ों की स्प्रिट जब्त, चरस के साथ एक तस्कर भी गिरफ्तार - Smuggler Arrested With Hashish - SMUGGLER ARRESTED WITH HASHISH

Spirit Seized In Motihari: लोकसभा चुनाव को लेकर मद्य निषेध विभाग ने मुस्तैदी बढ़ा दी है. इसी क्रम में मोतिहारी में करोड़ों की कीमत के दो टैंकर स्प्रिट और चरस के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है.

Spirit seized in Motihari
Spirit seized in Motihari

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 28, 2024, 7:16 AM IST

मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिले के पिपराकोठी पुलिस को उत्पाद एवं मद्य निषेध अधिनियम के तहत बड़ी सफलता हाथ लगी है. पिपराकोठी डीएसपी जितेश पांडेय के नेतृत्व में पुलिस ने मद्य निषेध इकाई के सहयोग से वाटगंज सेकरोड़ों रुपये की स्प्रिट को जब्त किया है. दो टैंकरों से स्प्रिट के अलावे एक किलो चरस और एक कार जब्त हुआ है. साथ ही एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है.

Spirit seized in Motihari

दो टैंकर स्प्रिट जब्त: मिली जानकारी के अनुसार मद्य निषेध इकाई ने दो टैंकर स्प्रिट आने की सूचना जिला पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने पिपराकोठी डीएसपी जितेश पाण्डेय के नेतृत्व में मद्य निषेध इकाई और स्थानीय थाना की एक टीम बनाई गई. पुलिस टीम ने प्राप्त सूचना के आधार पर एक लाइन होटल पर छापेमारी की गई तो दो टैंकर में लदे साठ हजार लीटर स्प्रिट और एक किलो चरस बरामद हुआ. साथ ही एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया, जिसकी कीमत करोड़ों रुपया बतायी जा रही है.

क्या बोले पिपराकोठी डीएसपी?:पिपराकोठी डीएसपी जितेश पाण्डेय ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दो टैंकर में लदे बड़ी मात्रा में स्प्रिट के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. जिसके पास से एक किलो चरस और एक कार भी बरामद हुई है. गिरफ्तार तस्कर का नाम राजेश कुमार है, जो मुजफ्फरपुर जिला के मोतीपुर का रहने वाला है. गिरफ्तार तस्कर मोतीपुर थाने में उत्पाद एवं मद्य निषेध अधिनियम के तहत तीन मामले दर्ज हैं.

"पिपराकोठी इलाके में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी के दौरान दो टैंकर लदे स्प्रिट के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से एक किलो चरस और एक कार भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार तस्कर राजेश कुमार मुजफ्फरपुर जिला के मोतीपुर का रहने वाला है."- जितेश पाण्डेय, डीएसपी, पिपराकोठी

ये भी पढ़ें:मोतिहारी में 40 करोड़ के चरस के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, मलेशिया तक जुड़े हैं तार! - hashish smuggler arrest in motihari

ABOUT THE AUTHOR

...view details